"मैं क्यो करूँ" क्या आप भी इसी कैटेगरी में आते है या खुद से कुछ करके शान की जिंदगी जीते है ।। - We Bankers

Breaking

We Bankers

Banking Revolution in india

Thursday, February 18, 2021

"मैं क्यो करूँ" क्या आप भी इसी कैटेगरी में आते है या खुद से कुछ करके शान की जिंदगी जीते है ।।


आजकल दुनिया मे एक नई प्रजाति का जन्म हुआ है जिनका बस काम दुसरो से काम करवाना है , बैंकिंग जगत में ऐसे लोगो की भी भरमार है जिनका मुख्य उद्देश्य रहता है 

ये कर के दिखाओ तो जाने
वो कर के दिखाओ तो जाने

4 बैंको के प्राइवेट होने की खबर आने के बावजूद बहुत से बैंककर्मचारियो ने आराम की नींद ली , पर नींद लेने से पहले उन्होंने webankers के हर प्लेटफार्म पर कुछ सवाल छोड़ गए कि WeBankers क्या इंडेफिनित स्ट्राइक करेगा ??
Webankers क्या प्राइवेटाइजेशन रुकवा पायेगा ??
Webankers बताये की मेरा बैंक तो प्राइवेट नही हो रहा है ??

ऐसे तमाम सवाल पूछे जा रहे है पर उनको हमारी टीम के जवाब देने के बाद भी एक रिप्लाई चाहे Thank You या not satisfied का न आना साबित करता है कि उनका जोश बस शरभंगुर भर का ही था ।।


 चलो Webankers तैयार है पर क्या आप साथ खड़े है webankers के ।।

कुछ सवालों के जवाब आपको भी देना पड़ेगा - 

पिछले 2 दिनों में आपने कितने लोगों को Webankers से जोड़ा ??

Webankers की बुनियाद व मुद्दों जिन पर हम अडिग है कितने लोगों से चर्चा की ??

Webankers पिछले 2 वर्षों से बैंककर्मचारी के छोटे से छोटे मुद्दों को प्रमुखता से ले आता है , ऐसा बताकर कितने लोगों में जोश भरने का काम किया ??

Webankers ने एक छोटा सा काम बोला कि 1 दिन में 10 ग्राहको के मोबाइल में webankers के यूट्यूब फेसबुक app इंस्टाल कराइये जिससे ग्राहक भी हमारे साथ जुड़े , 2 दिन में आपने कितने लोगों को जोड़ा ।।

इसका जवाब देने की जहमत उठाइयेगा पर शायद हमे और सबको पता है कि आप का जवाब होगा कि

"मैं क्यो करूँ"

क्योकि आप और आपके साथियों को लगता है कि सब कुछ WeBankers करे और हम नेटफ्लिक्स पर webseries देखे ।।

वो जब ईमेल में आये मुद्दे इक्कठा करे तो हम उस समय अपने घर की साग सब्जी ले आये ।।

Webankers जब कंप्यूटर में केस स्टडी करे तो हम उस समय मोबाईल में ऑनलाइन गेम खेले ।।

Webankers की टीम जब छुटियो में वकील के पास जाए व अन्य पार्टियों से बैंकर्स के मुद्दे उठाने के लिए उनके दरवाजे पर अपनी बारी का इंतजार करें तब हम छुटियो के दिन अपने बच्चो के साथ पार्क में घूमे और अर्रेअर कि रकम से परिवार के साथ गोआ घूमने का प्लान बनाये ।।

Webankers की टीम जब आपस मे साथियों के साथ चंदा इक्कठा करके छोटी छोटी मीटिंग करे हम तब तक ज़ोमोटो से पिज़्ज़ा आर्डर कर दे ।।

Webankers की टीम जब छुट्टी लेकर केलिन्डर बाटने के बहाने या  बैंकिंग समय के बाद ब्रांच ब्रांच विजिट करे हम देर रात तक बैंक में बैठ कर थर्ड पार्टी प्रोडक्ट बेचे ।।

हम webankers की वेबसाइट को इंटरनेशनल ट्रैफिक लाने के लिए VPN का सहारा ले आप उसी VPN को XXX और banned App डाऊनलोड करने के लिए इश्तेमाल करे ।।

Webankers लाइव डिबेट में आकर आपके सभी सवालों का जवाब देने की कोशिश करे पर आप कभी खुद जवाब जानते हुए भी न लिखे ।।

Webankers टीम भले ही अपना सब कुछ दांव पर लगा कर शेर की तरह हुंकार मार कर और इज्जत से जिये पर हम तो बुजदिलो की तरह अपनी किस्मत को कोस कर बस यही ताना मारते रहेंगे कि 

किसी ने बैंकर्स की मदद नही की, न तो किसी यूनियन ने न WeBankers ने ।
close