✨ वी बैंकर्स चुनाव 2025 – ऐतिहासिक उपलब्धि ✨
साथियो,
आज ऑल इंडिया वी बैंकर्स एसोसिएशन (Workmen) तथा ऑल इंडिया वी बैंकर्स ऑफिसर्स एसोसिएशन के चुनाव की प्रक्रिया संपन्न हुई।
यह चुनाव संगठन की निष्पक्षता, पारदर्शिता और प्रजातांत्रिक मूल्यों का शानदार उदाहरण बनकर सामने आया।
इस चुनाव में अवरोध खड़े करने के प्रयास भी हुए, लेकिन सभी सदस्यों ने लोकतांत्रिक मूल्यों पर भरोसा जताते हुए इतिहास रच दिया।
इसके लिए हम प्रत्येक सदस्य के प्रति हृदय से आभार व्यक्त करते हैं।
🏆 विभिन्न पदों पर प्रथम स्थान प्राप्त विजेता 🏆
Workmen Association
National President – Hemant Sharma (PNB Rajasthan)
National General Secretary (महामंत्री) – देवल मिश्रा (निर्विरोध निर्वाचित)
National Vice President – Venu Madhav (Union Bank, Sigilipelli)
National Treasurer – Gaurav Gupta (Canara Bank, Baghpat)
National Deputy General Secretary – Shaphali Jain (Bank of Baroda, Jammu)
National Assistant General Secretary – Pankaj Dubey (PNB, Uttar Pradesh)
National Organising Secretary – Sunil (PNB, Haryana)
National Executive Committee Members – Heera Chand (PNB Nagpur) एवं अन्य
Officers Association
National President – Ghanshyam Verma (Bank of Baroda)
National General Secretary – Prabin Kumar Biswas (PNB, West Bengal)
National Treasurer – Shiv Prakash (Bank of Baroda, Gujarat)
---
🌹 पराजित प्रत्याशियों के लिए संदेश
आपका संघर्ष, साहस और समर्पण संगठन के लिए कम नहीं है।
लोकतांत्रिक प्रक्रिया में हार-जीत क्षणिक होती है, किंतु योगदान और निष्ठा हमेशा स्थायी रहते हैं।
🚩 आगे का मार्ग
अब हमारी सबसे बड़ी जिम्मेदारी है कि गुटबाज़ी और मतभेदों से ऊपर उठकर एक परिवार की तरह मिलजुलकर संगठन को आगे बढ़ाएँ।
यही संगठन की असली ताकत और हमारी सबसे बड़ी पूंजी है।
👉 विस्तृत चुनाव परिणाम चुनाव अधिकारी द्वारा जारी कर दिए गए हैं।
🙏 आइए, साथ मिलकर वी बैंकर्स को और अधिक मज़बूत, जीवंत और प्रेरणादायी संगठन बनाएं।
— कमलेश चतुर्वेदी
राष्ट्रीय संयोजक
यूनाइटेड फोरम ऑफ वी बैंकर्स


