बैंक में गुंडई कर के डराया जा रहा है ।। - We Bankers

Breaking

We Bankers

Banking Revolution in india

Wednesday, September 9, 2020

बैंक में गुंडई कर के डराया जा रहा है ।।

बैंक
एक ऐसा डिपार्टमेंट जहाँ कभी हर प्रतियोगी छात्र की नौकरी चुनने में प्राथमिकता रहती थी ।। एक ऐसी नौकरी जहाँ इज्जत के साथ अच्छा वेतन , कम ब्याज दर पर लोन , समाज मे उच्च सम्मान इत्यादि था ।। जहाँ अर्थव्यवस्था को चलाने का सम्मान बैंकर को प्राप्त था वही समाज के सबसे निम्न आय वर्ग तक बैंकिंग देने का जज्बा भी था ।।


पर क्या हुआ ऐसा
क्या किया बैंक के नेताओ ने
क्या किया मैनजमेंट ने
क्या किया सरकार ने

जो बैंकर्स की कभी सम्मान की नौकरी थी
आज सबसे ज्यादा जलालत की नौकरी हो गयी है ।।

जिसने पढ़ाई के दम पर बैंक की कठिन परीक्षा पास की
आज वो दुकान दुकान जाकर POS मशीन लगवा रहा है

जिनको एक खरोच आने पर पापा शहर के सबसे बड़े डॉक्टर के पास ले जाते थे
आज पुलिस वाला गुंडा धकिया के मार के चला जा रहा है

जो दिन भर ग्राहको की भीड़ को सहे
उसे सिलीगुड़ी के AGM 30 मिनट से ज्यादा गाली दे तो भी उनको कोई दंड नही दिया जाएगा

वही PNB की मूक बधिर को ग्राहक की शिकायत पर बिना इन्क्वारी के ससपेंड कर दिया जाएगा ।।

85 साल से ऊपर के बैंक नेताओ के पास 40 से ऊपर मीटिंग करने का टाइम है पर 40 ब्रांच में जाकर बैंकर की समस्या को सुनने का नही है

40 क्या 4 भी बैंकर को इन्होंने पूरे जीवनकाल में इंसाफ दिलाया हो तो  बताइएगा पर फिर भी चाहे राष्ट्रीय आपदा आये या कोरोना नेता जी को पूरा चंदा बिना कटौती के जाता रहेगा ।।

चलिए सोइये थक गए होंगे कि आप इस वीडियो में नही है ।
पर यकीन मानिए अगला नंबर आपका ही है ।।

आप कुछ मत करिए बस चंदा देते रहिए और हां लेवी भी इस बार देना है वेतन जो बढ़वाया है इन नेताओं ने ।।
close