जंगल राज्य की ओर बढ़ रहा है बिहार ?
बैंक मनेजर के ख़िलाफ़ इस तरह की धमकी ग़ैर क़ानूनी है , और इस पर कारबाई हो साथ ही बैंक अधिकारियों की सुरक्षा सुनिश्चित होनी चाहिए , बैंक का पैसा जनता का पैसा है और उसको यूँ ही नहीं बाँट सकते ,लोन बाटने से पहले सरकार और आर॰बी॰आई॰ के दिशा निर्देश फोलो करना पड़ता है
ऐसे लोगों और पत्रकारिता की जितनी भर्त्सना की जाए कम है, जो सरकारी काम जोर जबरदस्ती और अनावश्यक दबाव बनाकर ऐन केन प्रकारेण करवाना चाहते है जबकि बैंक अधिकारियों को RBI और बैंक के नियम और एक निश्चित प्रक्रिया को मद्देनजर ही कोई ऋण करना होता है।
बैंक मनेजर के ख़िलाफ़ इस तरह की धमकी ग़ैर क़ानूनी है , और इस पर कारबाई हो साथ ही बैंक अधिकारियों की सुरक्षा सुनिश्चित होनी चाहिए , बैंक का पैसा जनता का पैसा है और उसको यूँ ही नहीं बाँट सकते ,लोन बाटने से पहले सरकार और आर॰बी॰आई॰ के दिशा निर्देश फोलो करना पड़ता है



