बैंककर्मचारी कब अपनी आवाज बुलंद करने के लिए अभियान चलाएंगे ।। - We Bankers

Breaking

We Bankers

Banking Revolution in india

Thursday, July 2, 2020

बैंककर्मचारी कब अपनी आवाज बुलंद करने के लिए अभियान चलाएंगे ।।

सुशांत सिंह इंसाफ चाहिये का एक ग्रुप फेसबुक पर बनता है

कुछ घंटों में ही 49K मेंबर्स उसमे जॉइन कर लेते है जिसमें केवल कुछ लोगो का बहिष्कार करने वाले पोस्ट है ।।
हम ये नही साबित करना चाह रहे है कि सुशांत सिंह के कातिल को पकड़ा न जाये और ऐसे ग्रुप न बनाया जाए

बल्कि हम उन बैंकर्स को ये दिखा कर पूछना चाहते है कि आखिर आप अपने लिए कब एक साथ एक मंच पर आओगे ।।

बहुत से बैंकर्स दबाव में सुसाईड कर रहे है उनके लिए कब आवाज उठाओगे और जो काम यूनियन के नेता को करना चाहिए वो काम We Bankers कर रहा है फिर भी सपोर्ट न करना आपके भविष्य को अंधकार में जाने के लिए कोई भी प्रयास न करना साबित करता हैं कि आप लाचार है ।

आप सब का तो पोस्ट शेयर करेंगे पर We Bankers के पोस्ट उनके सोशल चैनल को फॉलो नही करेंगे ।।

कुछ दिन बाद जो जोश We Bankers के साथियों में अगर वो कम हो गया तो आपके पास शेयर करने के लिए भी कुछ नही होगा ।।

जीत उसकी होती है जिसके पास जनसमूह हो , जरूरी नही कि We Bankers के साथ जुड़िये

जरूरी है आज बैंकर्स की मांग को जो भी उठाए उसके साथ जुड़िये और अपनी एकता साबित करके सिध्द कीजिये कि बैंकर बंधुआ मजदूर है तो अपनी मजदूरी के लिए आवाज भी उठा सकते है ।।

हमारी गुजारिश हैं we bankers के हर प्लेटफार्म से जुड़िये और एक सक्रिय बैंकर की तरह अपने अस्तित्व को जिंदा रखने की कोशिस कीजिये ।।

https://www.webankers.in
close