बैंकर्मचारियो को बैंक परिसर में क्या क्या झेलना पड़ता है ये उसका बस 1 वीडियो है , जब ये आदमी बनियान पहन कर बैंक में घुसा तो बैंककर्मी ने जब इनसे बोला कि आप कपड़े पहन कर आइये क्योकि यहाँ महिलाएं भी है और कपड़े पहनना वो भी इस महामारी में जरूरी है ।।
इतना कहने पर वो ग्राहक भड़क गया और बैंकवाले का वीडियो बनाने लगा और धमकी देने लगा कि मैं पत्रकार हूँ तुम्हारे खिलाफ लिख दूंगा ।।
इतना सुनने के बाद मजबूरन बैंककर्मी को इनका वीडियो बनाना पड़ा जिसमे साफ साफ दिख रहा है कि ग्राहक कपड़े नही पहना है ।।
जहाँ आज एक तरफ बैंकर्स पर काम का बोझ दबाव है वहाँ शाखाओं में इस प्रकार की समस्या से भी रूबरू होना पड़ता है । अक्सर ऐसे केस में शिकायत होने पर बैंक मैनेजमेंट स्टाफ को ही ग्राहक सेवा बाधित के नाम पर प्रताड़ित करता है ।।
अब आप सब को ही चिंतन करना होगा कि क्या सही है क्या गलत है ।।
इतना सुनने के बाद मजबूरन बैंककर्मी को इनका वीडियो बनाना पड़ा जिसमे साफ साफ दिख रहा है कि ग्राहक कपड़े नही पहना है ।।
जहाँ आज एक तरफ बैंकर्स पर काम का बोझ दबाव है वहाँ शाखाओं में इस प्रकार की समस्या से भी रूबरू होना पड़ता है । अक्सर ऐसे केस में शिकायत होने पर बैंक मैनेजमेंट स्टाफ को ही ग्राहक सेवा बाधित के नाम पर प्रताड़ित करता है ।।
अब आप सब को ही चिंतन करना होगा कि क्या सही है क्या गलत है ।।

