We Bankers के सामने यूनियन ने घुटने टेक दिए है, इसीलिए अब उन्हें अपनी साख बचाने के लिए बैंकर्स के बीच आना पड़ रहा है ।। - We Bankers

Breaking

We Bankers

Banking Revolution in india

Saturday, July 18, 2020

We Bankers के सामने यूनियन ने घुटने टेक दिए है, इसीलिए अब उन्हें अपनी साख बचाने के लिए बैंकर्स के बीच आना पड़ रहा है ।।


बसी बसाई यूनियन को We Bankers ने मजबूर कर दिया कि बैंकर्मचारियो के सामने आओ ,  जिन यूनियन के नेताओ को लगता था कि वो अमृत पी कर जिंदगी भर नेता बने रहेंगे अब उनमें भी डर समा गया है ,
अब तो इनका ट्विटर और फेसबुक लाइव सेशन भी चलने लगा और सोशल मीडिया पर आना भी मजबूरी हो गयी है इनकी ।।

और कुछ लोग बोलते है कि We Bankers ने किया क्या है ??

हम वो आम बैंकर्स है जो गर्दिश में भी पहाड़ को चीर कर रास्ता बना दे फिर भला ये सदियों से चली आ रही रूढ़िवादी यूनियन क्या है ।।
close