बसी बसाई यूनियन को We Bankers ने मजबूर कर दिया कि बैंकर्मचारियो के सामने आओ , जिन यूनियन के नेताओ को लगता था कि वो अमृत पी कर जिंदगी भर नेता बने रहेंगे अब उनमें भी डर समा गया है ,
अब तो इनका ट्विटर और फेसबुक लाइव सेशन भी चलने लगा और सोशल मीडिया पर आना भी मजबूरी हो गयी है इनकी ।।
और कुछ लोग बोलते है कि We Bankers ने किया क्या है ??
हम वो आम बैंकर्स है जो गर्दिश में भी पहाड़ को चीर कर रास्ता बना दे फिर भला ये सदियों से चली आ रही रूढ़िवादी यूनियन क्या है ।।


