UP के बैंक यूनियन के नेता न्यूज़पेपर वालो को बता रहे है कि क्लर्क का न्यूनतम वेतन 10000 और ऑफिसर का न्यूनतम 18000 बढ़ रहा है ।।
जरा सोचिए एक आम बैंकर्स के दिल को कितना चोट पहुचती होगी जब यूनियन के नेता ही इस तरह की गलत खबरे फैला रहे है ।। ये वही नेता है जो आपसे चंदा लेवी भी लेते है और 2.5 % की भीख और PLI में फसाने के बाद भी झूठी खबरें भी फैला रहे है ।।
बैंकर्स तो इतने सीधे है कि उन्हें इन सबको देखने की फुरसत ही नही है वो तो बस काम काम कर रहे है ।। इन लोगो के बेतुकी बयान के बाद ही न्यूजपेपर वाले ऐसी खबर छापते है ।।
जरूरत है उन गलत न्यूजपेपर वालो से पहले इन नेताओं के खिलाफ कारवाई की जाए जिन्होंने अपने नाम का महिमण्डन कराने के लिए गलत खबर छपवाते है ।।


