जिस की आशंका थी, वही घटित होना शुरू हो गया है। पंजाब नेशनल बैंक के तीन साथी कोविड-19 का शिकार हो कर इस संसार को अलविदा कह गए और अब तक 33 बैंकर अपनी जान गवां चुके है, ये अभी तो शुरुआत है। शाखाओं व प्रशासनिक कार्यालयों में कार्य करने के जो हालात है, आने वाले समय मे यह संख्या बहुत तेजी से बढ़ने का अंदेशा है।
कहते हैं ना जान है तो जहान है। आज सबसे पहली जरूरत कोविड-19 से अपने आप को बचाने की है। आपके बॉस की या आपकी पदोन्नत्ति अथवा घर पर स्थानांतरित होने के लालच में आप अपने आप को व अपने कनिष्ठ साथियों को खतरे में कतई ना डालें। बचने के सभी सुरक्षा उपाय करें, कोई पास है या नही है मास्क लगाकर रखें, दूसरों से 2 मीटर की दूरी बना कर रखें, साबुन से 7-8 बार कम से कम 20 सैकेंड हाथ धोएं, अपने मुंह पर हाथ बिल्कुल ना लगाएं। मुंह पर असहज या खुजली महसुस कर रहे हैं तो कोहनी या कंधे से ही मुंह को छुएँ वो भी कम से कम। अपनी शीट को ना छोड़ें व कार्यालय में इधर उधर ना घूमें। समय समय पर अपने मोबाइल को भी सनेटाइज़ करते रहें।
अपने वाहन में सेनेटाइजर रखें। घर पहुंच कर घर से बाहर ही हाथों को सेनेटाइज कर घर के हैंडल इत्यादि को छुएँ। नहाने व कपड़े बदलने के उपरांत ही घर के अन्य सदस्यों से मिले। कृपया सभी सुरक्षा उपाय अपनाएं। 50 वर्ष से अधिक के वरिष्ठ साथियों को अतिरिक्त सावधानी की आवश्यकता है।
ये फोटो पंजाब नेशनल बैंक के प्रधान कार्यालय, वित्तीय विभाग में कार्यरत वरिष्ठ प्रबंधक श्री यशपाल नंदा जी की है जिनका आज कोविड 19 के कारण स्वर्गवास हो गया। इनकी वित्तीय व टैक्सेशन से संबंधित मामलों पर जोरदार पकड़ थी। हम हमारे तीनों साथियों को श्रद्धांजलि अर्पित करते हैं।
कहते हैं ना जान है तो जहान है। आज सबसे पहली जरूरत कोविड-19 से अपने आप को बचाने की है। आपके बॉस की या आपकी पदोन्नत्ति अथवा घर पर स्थानांतरित होने के लालच में आप अपने आप को व अपने कनिष्ठ साथियों को खतरे में कतई ना डालें। बचने के सभी सुरक्षा उपाय करें, कोई पास है या नही है मास्क लगाकर रखें, दूसरों से 2 मीटर की दूरी बना कर रखें, साबुन से 7-8 बार कम से कम 20 सैकेंड हाथ धोएं, अपने मुंह पर हाथ बिल्कुल ना लगाएं। मुंह पर असहज या खुजली महसुस कर रहे हैं तो कोहनी या कंधे से ही मुंह को छुएँ वो भी कम से कम। अपनी शीट को ना छोड़ें व कार्यालय में इधर उधर ना घूमें। समय समय पर अपने मोबाइल को भी सनेटाइज़ करते रहें।
अपने वाहन में सेनेटाइजर रखें। घर पहुंच कर घर से बाहर ही हाथों को सेनेटाइज कर घर के हैंडल इत्यादि को छुएँ। नहाने व कपड़े बदलने के उपरांत ही घर के अन्य सदस्यों से मिले। कृपया सभी सुरक्षा उपाय अपनाएं। 50 वर्ष से अधिक के वरिष्ठ साथियों को अतिरिक्त सावधानी की आवश्यकता है।
ये फोटो पंजाब नेशनल बैंक के प्रधान कार्यालय, वित्तीय विभाग में कार्यरत वरिष्ठ प्रबंधक श्री यशपाल नंदा जी की है जिनका आज कोविड 19 के कारण स्वर्गवास हो गया। इनकी वित्तीय व टैक्सेशन से संबंधित मामलों पर जोरदार पकड़ थी। हम हमारे तीनों साथियों को श्रद्धांजलि अर्पित करते हैं।


