मैं बैंक कर्मचारी हुँ, 🙏
तनख्वाह सबसे कम, पर काम में सब पे भारी हुँ,
मैं बैंक कर्मचारी हुँ। 🙏
कितनों को लोन दे कर लायक बनाया,
और वोही लोन वापस ना अया तो मैं नालायक कहलाया, 🙏
भगौड़ो के पाप भी मेरे सर, NPA की मैं ही ज़िम्मेवारी हूँ,
मैं बैंक कर्मचारी हुँ। 🙏
गाली खाऊँ, गोली खाऊँ, अपनी ही शाखा मे बंद कीया जाऊ,
फिर भी अहिंसा का पुजारी हुँ,
मैं बैंक कर्मचारी हुँ। 🙏
सरकार योजनाएं मेरे दम पर चलती है,
फिर मुझे ही सबसे ज्यादा आँखे दिखती है।
बन्दर उल्टा नचाए जिसे, मैं ऐसा मदारी हुँ।
मैं बैंक कर्मचारी हुँ। 🙏
घर-बार छोड़ कर पेंशन बाँट रहा हूँ,
और अपने बुढ़ापे के लिये NPS की राह ताक रहा हुँ,
खुद जल के दूसरो को ठ्ण्डक दे, मैं एसी फुलवारी हुँ,
मैं बैंक कर्मचारी हुँ 🙏
ना कभी ए,सी, कूलर का नाम लिया,
टूटी कुर्सी पर भी काम किया,,
नोट-बन्दी की लाईन में जो गिरा कोई, तो मैने ही उसको थाम्ं लिया।
इंश्योरेंस, आधार, सबका काम करने वाला, मैं ही बाबा चमत्कारी हुँ।
मैं बैंक कर्मचारी हूँ। 🙏
तनख्वाह सबसे कम, पर काम में सब पे भारी हुँ,
मैं बैंक कर्मचारी हुँ। 🙏
कितनों को लोन दे कर लायक बनाया,
और वोही लोन वापस ना अया तो मैं नालायक कहलाया, 🙏
भगौड़ो के पाप भी मेरे सर, NPA की मैं ही ज़िम्मेवारी हूँ,
मैं बैंक कर्मचारी हुँ। 🙏
गाली खाऊँ, गोली खाऊँ, अपनी ही शाखा मे बंद कीया जाऊ,
फिर भी अहिंसा का पुजारी हुँ,
मैं बैंक कर्मचारी हुँ। 🙏
सरकार योजनाएं मेरे दम पर चलती है,
फिर मुझे ही सबसे ज्यादा आँखे दिखती है।
बन्दर उल्टा नचाए जिसे, मैं ऐसा मदारी हुँ।
मैं बैंक कर्मचारी हुँ। 🙏
घर-बार छोड़ कर पेंशन बाँट रहा हूँ,
और अपने बुढ़ापे के लिये NPS की राह ताक रहा हुँ,
खुद जल के दूसरो को ठ्ण्डक दे, मैं एसी फुलवारी हुँ,
मैं बैंक कर्मचारी हुँ 🙏
ना कभी ए,सी, कूलर का नाम लिया,
टूटी कुर्सी पर भी काम किया,,
नोट-बन्दी की लाईन में जो गिरा कोई, तो मैने ही उसको थाम्ं लिया।
इंश्योरेंस, आधार, सबका काम करने वाला, मैं ही बाबा चमत्कारी हुँ।
मैं बैंक कर्मचारी हूँ। 🙏


