टीम We Bankers की RTI के दबाव में आकर DFS को जवाब देना पड़ा ।। - We Bankers

Breaking

We Bankers

Banking Revolution in india

Tuesday, June 9, 2020

टीम We Bankers की RTI के दबाव में आकर DFS को जवाब देना पड़ा ।।

माननीय राजस्थान हाइकोर्ट ने हाल में ही अपने एक फैसले में कहा था कि बैंकर्मचारियो को मेडिकल स्टाफ की तरह सभी सुविधाएं मिलनी चाहिए

जिस पर बूढ़ी यूनियन की तरफ से जब इस फैसले को अमल कराने के लिये कोई ठोस कदम नही उठाया गया तो We Bankers की RTI टीम ने बीड़ा उठाया ।।



DFS को माननीय राजस्थान हाइकोर्ट का हवाला देते हुए बैंककर्मचारियो के लिये भी मेडिकल स्टाफ के बराबर सुविधा की मांग की जिसके जवाब में DFS की तरफ से आज We Bankers की टीम को सकारात्मक पत्र प्राप्त हुआ है ।।

ये पत्र इसलिए भी महत्वपूर्ण है कि बैंकर्स किस कैटेगरी में आते है और उनके साथ क्या किया जाता है अब उस पर भी कार्य होगा ।। एक मेडिकल स्टाफ जितने रिस्क में काम कर रहा है और जो सुविधाएं उनको मिल रही है एक बैंकर को भी ये सब मिलनी चाहिए इस पत्र के माध्यम से DFS ने सहमति जतायी है ।।

आज We Bankers अपने कार्यो से 14 लाख बैंकर्स के अधिकार के लिए हर मोर्चे पर डटी है जिसे आज की चंदा लेवि वाली यूनियन ऐसे कोई भी प्रयास करने से डरती है ।।

We Bankers Miss Call No - 9667000365
close