जहाँ बिना लक्ष्य के लोग कार्य करने लगे, जहाँ पर लोग अपनी अंतरात्मा की आवाज को ना सुनकर सुनी सुनाई बातो को सच मान ले और दोनों में एक दरार पैदा कर ले
जहाँ हम से ज्यादा स्वयम प्रबल हो जाये और अहंकार अपने चरम पर हो जाये वहाँ ये सब होना लाजिमी है ।।
We Bankers युवाओ का एक समूह है जिनका एक लक्ष्य है कि बैंकर की जिंदगी को जीने योग्य बनाना और उस मुकाम पर पहुचाना जहाँ पर पहुँच कर वो फख्र से कह सके
यस, I am a Banker
और अपने बच्चों को भी बैंकिंग में आने के लिए प्रेरित करें ।।
एकता में बहुत शक्ति होती है और ये साफ दिखाई दे रहा है कि देश के सबसे बडे मजबूत अर्थव्यवस्था के सिपाहियों को एक होने नही दिया जा रहा है और उन्हें भी लड़ाने भिड़ाने का काम किया जा रहा है ।।
पहले स्पष्ट कर दे कि we banker का हर बंदा या बंदी एक आम बैंकर ही है और अपनी किसी खास specialisation के कारण ही वो आज सब मिल कर we bankers के नाम से सदियों से स्थापित ufbu जैसी यूनियन के लिए सिरदर्द बने हुए हैं ।।
मैं गर्व से कह सकता हूँ वर्तमान में इस टीम में एक से एक टैलेंटेड लोग है और बहुत से ऐसे टैलेंटेड लोगो की आवश्यकता भी है जो अभी तक नही जुड़े है
बस हमे अपने लक्ष्य पर ही ध्यान रखना है और इन छोटी मोटी परेशानियों से खुद को बिल्कुल भी विचलित नही होने देना है ,
वी बैंकर्स एक समुद्र है और यहाँ पर अपार संभावनाएं है और टैलेंटेड बैंकर्स के लिए अवैतनिक रोजगार है , इसलिए अपने अंदर झांकिए खुद को पहचानिए और अपने टैलेंट को we bankers टीम को बताइये ।।
निसंदेह आज कुछ बदलेगा और भविष्य बहुत अच्छा होगा क्योंकि युवा जिस टीम में होते है वहाँ कोई पंगा नही लेता है उनसे ।।
Mind It ...
जहाँ हम से ज्यादा स्वयम प्रबल हो जाये और अहंकार अपने चरम पर हो जाये वहाँ ये सब होना लाजिमी है ।।
We Bankers युवाओ का एक समूह है जिनका एक लक्ष्य है कि बैंकर की जिंदगी को जीने योग्य बनाना और उस मुकाम पर पहुचाना जहाँ पर पहुँच कर वो फख्र से कह सके
यस, I am a Banker
और अपने बच्चों को भी बैंकिंग में आने के लिए प्रेरित करें ।।
एकता में बहुत शक्ति होती है और ये साफ दिखाई दे रहा है कि देश के सबसे बडे मजबूत अर्थव्यवस्था के सिपाहियों को एक होने नही दिया जा रहा है और उन्हें भी लड़ाने भिड़ाने का काम किया जा रहा है ।।
पहले स्पष्ट कर दे कि we banker का हर बंदा या बंदी एक आम बैंकर ही है और अपनी किसी खास specialisation के कारण ही वो आज सब मिल कर we bankers के नाम से सदियों से स्थापित ufbu जैसी यूनियन के लिए सिरदर्द बने हुए हैं ।।
मैं गर्व से कह सकता हूँ वर्तमान में इस टीम में एक से एक टैलेंटेड लोग है और बहुत से ऐसे टैलेंटेड लोगो की आवश्यकता भी है जो अभी तक नही जुड़े है
बस हमे अपने लक्ष्य पर ही ध्यान रखना है और इन छोटी मोटी परेशानियों से खुद को बिल्कुल भी विचलित नही होने देना है ,
वी बैंकर्स एक समुद्र है और यहाँ पर अपार संभावनाएं है और टैलेंटेड बैंकर्स के लिए अवैतनिक रोजगार है , इसलिए अपने अंदर झांकिए खुद को पहचानिए और अपने टैलेंट को we bankers टीम को बताइये ।।
निसंदेह आज कुछ बदलेगा और भविष्य बहुत अच्छा होगा क्योंकि युवा जिस टीम में होते है वहाँ कोई पंगा नही लेता है उनसे ।।
Mind It ...

