हर वो व्यक्ति बुढ़ापे की श्रेणी में आता है जिसने अपने दिल और दिमाग को किसी के आगे गिरवी रख दिया है - We Bankers

Breaking

We Bankers

Banking Revolution in india

Thursday, January 10, 2019

हर वो व्यक्ति बुढ़ापे की श्रेणी में आता है जिसने अपने दिल और दिमाग को किसी के आगे गिरवी रख दिया है

युवा शक्ति vs बुढ़ापा

आज ये पोस्ट इसलिए लिख रहा हूँ क्योकि लगातार कुछ लोग मुझसे पूछ रहे है कि आखिर युवा शक्ति से तात्पर्य क्या है आपका, आखिर युवाओ को क्यो भड़का रहे हो, आप बुड्ढों की इज्ज़त ही नही करते है वगैरह वगैरह

तो सबसे पहले बुढ़ापा को ही हम आप विस्तार से समझने की कोशिश करते हैं ।

न्यूटन भाई की नजर में बुढ़ापा शरीर से उमर से नही मापा जा सकता है , जो व्यक्ति 60 की उमर पार कर ले पर दिल और दिमाग अगर सक्रिय है तो बिल्कुल उन्हें बुढ़ापा की श्रेणी में नही रखा जा सकता ।।

तो बुढ़ापा की परिभाषा क्या है ??
उत्तर -

1. हर वो व्यक्ति जिसने बोलना सोचना बंद कर दिया है वो आदमी बुड्ढा कहलाता है
2. जो बिना सवाल जवाब के हर चीज को स्वीकार कर लेता है
3. जो खुद के घर मे और अदिनस्थ कर्मचारियों के आगे शेर पर अपने से उच्च अधिकारियों के आगे भीगी बिल्ली बन जाता है
4. जो अपने कर्म से ज्यादा किसी और की दया पर विस्वास करता है
5. जो लोगो को उनके अधिकारों को बताने की जगह उनमे डर का विष भरता हो
6. जो हार ना मानने वालों की टोली का सदस्य बनने से डरता हो
7. जो अपनी जिम्मेदारियों से भागता हो और घर परिवार दोस्त यार नौकरी में तालमेल ना बैठा पा रहा हो
8. जो चेहरा और ओहदा देख कर काम करता हो
9. जो सब कुछ सहता है पर बोलने और अपने अधिकार मांगने से डरता हो
10. जो 30 की उमर में भी गोली खा कर सोता हो

तो असल मे वो युवा भी बुढ़ापे की श्रेणी में आते हैं जो उपरोक्त कैटेगरी में आते हैं और हर वो बुजुर्ग जो आज युवाओं की तरह काम कर रहा है, सवाल जवाब कर रहा है, अपने हक के लिए किसी से भी और कही भी जाकर अपने व अन्य साथियों के लिए लड़ सकता है वो सभी युवा की कैटेगरी में आते हैं ।।

हमारे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी,
भूतपूर्व राष्ट्रपति कलाम जी
नेल्सन मंडेला, टेरेसा और अपने ही वी बैंकर्स के कमलेश दादा .. इन लोगो ने जिस लगन से काम किया है या कर रहे हैं अच्छे अच्छे so called युवाओं के पसीने छुड़ा दे रहे है अपनी ना हार मानने वाली प्रतिज्ञा से ,
तो वी बैंकर्स में भी ऐसे ही युवा शक्ति की दरकार है जो दिल से युवा हो, दिमाग से युवा हो और जो इन दोनों में युवा है
उनके लिये उमर मायने नही रखती ।।


तो आप बताइए कि आप किस कैटेगरी में आते हैं और क्या वी बैंकर्स की युवा शक्ति में शामिल होना चाहते हैं ।।
close