सरकारी बैंको के अजब गजब ग्राहक ।। आप किस कैटेगरी में आते है ।। - We Bankers

Breaking

We Bankers

Banking Revolution in india

Wednesday, September 8, 2021

सरकारी बैंको के अजब गजब ग्राहक ।। आप किस कैटेगरी में आते है ।।



सोशल मीडिया की जनता - बैंककर्मचारी ठीक से बात नही करते ।।


न्यूजपेपर - जरूरी काम निपटा ले , अगले 15 दिन बैंक बंद रहेंगे ।।


सरकार - आज से हर योजनाए बैंको के माध्यम से संचालित होंगी ।।


स्कूल टीचर -  सभी बच्चो का कल तक एकाउंट ओपन हो जाना चाहिए जिससे स्कॉलरशिप आ जाते वरना ऊपर तक शिकायत होगी  ।।


रिटायर्ड महिला - मेरी पेंशन चढ़ा दो और सुनो नॉमिनी बदलो अब छोटका के साथ रह रहे है बड़का तो BV के पल्लू में घुसा रहता है, बुढ़वा तो स्वर्ग सिधार गय अब मेरी पेंशन पर नजर है कलमुँही की  ।।


पेट्रोल पंप - जरा जल्दी हाथ चलाओ उसके बाद RTGS करो वहाँ गाड़ी रुकी है ।।


स्टूडेंट्स - पापा ने पुछवाया है इस बार कोरोना में पास हुए बच्चो को एडुकेशन लोन मिल जाएगा ।।


SMS प्रेमी ग्राहक - पैसा निकालने का SMS आता है , जमा का नही , रात में आता है दिन में नही , कई बार आता है पर अक्सर जाता नही मेरा मतलब .......


अनसुलझे ग्राहक - जब 100 रुपिया के NEFT करते हो तो कितना कमीशन ले लेते हो तुम लोग , मै अगर तुम्हारी जगह होता तो 2 मिनट में सब काम खत्म कर देता , आज तुम रेड शर्ट क्यो पहने हो, अरे पिछली बार 100 रुपये में 2 पचास दिए थे आज 1 ही 100 कि नोट दिए


इंटरनेट ग्राहक - मेरा पासवर्ड गलत बता रहा है जबकि मोबाईल देखो ये देखो न खुल जा रहा है , mpin क्या होता है , मेरे मोबाइल में वैलिडिटी नही होगी तो तुम लोग क्या OTP नही भेजोगे , बैंक में पैसा है तो उससे OTP आना चाहिए ।।


लालची ग्राहक - Paytm पर 4999 का कैशबैक दिखा , पैसा आया नही उल्टा मेरे एकाउंट से उड़ गया , उसको वापस लाओ मेरे खाते में वरना तुम्हारा बैंक बंद करवा दूंगा ।।


ओवरकॉन्फिडेंस ग्राहक - अंतीस हजार दो एक सौ रुपये ओनली 


सताया ग्राहक - 25 बार हो गए आपको ATM का फॉर्म दिए हुए , पर आप हर बार बोलते हो अंगूठे वाले को ATM नही देंगे ।।


KYC ग्राहक - मोबाइल में आधार है इसको देख कर अपडेट करो एकाउंट और सुनो SMS रोज आना चाहिए ।।


भूखा ग्राहक - आज पनीर की खुशबू आ रही है , ये लो समोसा भी आ गया अब कोई एक बेकार जाएगा ।।


काउंटर काउंटर ग्राहक - साहब मेरा पैसा आया , दूसरे काउंटर पर भी साहब पैसा आया , अंत मे साला बैंक ही खराब है किसी काउंटर पर पैसा नही आया ।।


बकैती वाला ग्राहक - आज 3 पेटी PNB से ट्रांसफर करवा कर 5 पेटी बयाना देना है थोड़ा जल्दी करो पासबुक अपडेट, बैंककर्मचारी- ये लो 46 रुपिया गैस सब्सिडी के साथ पूरे 198 रुपिया है ।।


तड़ीपार ग्राहक - हम क्या हर 2 साल बाद आएंगे तो हर बार हमसे KYC मांगोगे ।।


जालिम ग्राहक -  ये रिचकारी नही मेहनत की कमाई है , जब आओगे मंदिर तो औरों को 10 में 9 सिक्का देता हूं आपको पूरे 10 के बदले 10 दूंगा ।।


स्टेटमेंट वाला ग्राहक - 2 साल का स्टेटमेंट दो , CA मंगाए है पर अभी तो 4 दिन पहले लिए थे वो ऑडिटर मंगाया था और उसके 4 दिन पहले वाला - उसे ठेले वाले लोन में आवेदन के लिए लगा दिए ।।


तोपेबाज ग्राहक - तुम लोगो को मेरे पैसो से तनख्वाह मिलती है , याद रखना जिस दिन मेरे जनधन में 15 लाख आया उस दिन 4 आदमियों को लाई चना खिलाऊंगा ।।


बुलेट ट्रेन ग्राहक - पासबुक मेरा पहले जल्दी दीजिये प्रिंट करके अस्पताल जाना है , दूसरा ग्राहक अबे मेरा तो शमशान घाट जाने वाली गाड़ी में बाहर लेटा है पहले मेरा करो ।।


प्यारा ग्राहक - सर् आप पहले चाय पी लीजिये ठंडी हो जाएगी उसके बाद हमारा काम कर देना 


नाउ ग्राहक - ये हरा टीशर्ट वाला BC आपकी शिकायत कर रहा था इसको जरा गुजराती में समझाना ।।


कपिला पशु ग्राहक - मेरा बचवा घर मे मिलत नही , ऐ साहब देखो हो का लड़कवा का , कहत रहा आइस पाइस खेले बैंक जा रहे ।।


दिमागी कसरत ग्राहक - यदि 5000 के FD बनाये तो टैक्स कितना आएगा और 999 दिन का बनाना और हर माह पैसा एकाउंट में आना चाहिए , 2 माह बाद मेरी शादी है तो मेरी BV का नाम इस FD में जोड़ देना 

बैंककर्मचारी - नॉमिनी में बच्चे का भी टाइम बता देते कब जोड़ना है ??


VIP ग्राहक - Hey are you a BM of this branch, no AC, no guard , please fill my withdrawal form of Rs 9000 , और सुनिए नई नई नोट दिलवा दीजिएगा ।।


ट्रैफिक संचालन ग्राहक - बिना लाइन में खड़े होकर ई लाइन में नही है बाहर चल, आये बाबूजी आप आगे आओ , ए लौंडे उधर चल बे, भाभी जी आप इधर से आ जाये , जमा वाले एक साइड में हो जाओ और अरे बबलू , घुस घुस घुस लाइन में ....


ज्ञानी ग्राहक - मोदी जी ने आज देश बदल दिया, दूसरा अब अफगानिस्तान पर नजर है , अरे उससे अच्छा तो लालू की सरकार थी , लालू कब बना था बे प्रधानमंत्री , हमार मतलब जब बनी तो रेल किराया मुफ्त हो जाएगा बिहार से दिल्ली ।।


माफिया ग्राहक - देखो ये बैंक हमारे चच्चा का है , हम जब चहबे बैंक बंद करवा देंगे और गाड़ी हमारी गेट से सत कर लगेगी तुम लोग सड़क के उस पार रखा करो कोनो से डरे की जरूरत नही है हमरे बाबू प्रधान है यहाँ के ।।


Wifi ग्राहक - सर् पासवर्ड क्या है एक उह वाली पिक्चर डाऊनलोड करनी है , डाऊनलोड के बाद ब्लूएटूथ से आपको भी दे देंगे ।।


नौटंकी ग्राहक - आज मुझे मेरा पैसा चाहिए वरना मै यही अनशन पर बैठ जाऊंगा , मेरा भाई 1 घंटे पहले NEFT किया था ये बैंककर्मचारी बोल रहे है पैसा नही आया , सब मिलकर खा लिए मेरा पैसा , मैं अनशन पर रहूंगा , शाम को पता चलता है कि एकाउंट नंबर NEFT में गलत डाला था तो पैसा वापस हो गया ।।


मुफ्त लोन ग्राहक - मोदी जी वाला लोन दो , काम क्या करते है ?? पैसा दो पहले काम भी सोच लेंगे ।।

लोन चुकाओगे कैसे ?? 

जब बोलेंगे मोदी जी वैसे ये बताओ उनका पैसा है तुम काहे फन मार के बैठे हो उस पर । 


टॉप मैनेजमेंट - CASA छोड़ो, ये सब बातें बताना छोड़ो, इन्शुरन्स म्यूच्यूअल फण्ड नही हुआ तो ट्रांसफर और ग्रेड खराब कर दिया जाएगा                  

close