WeBankers के पत्र का असर ।। उत्तर प्रदेश सरकार का आदेश सभी बैंककर्मचारी को वेक्सीन लगाना सुनिश्चित करे ।। - We Bankers

Breaking

We Bankers

Banking Revolution in india

Wednesday, May 5, 2021

WeBankers के पत्र का असर ।। उत्तर प्रदेश सरकार का आदेश सभी बैंककर्मचारी को वेक्सीन लगाना सुनिश्चित करे ।।


 

जहाँ एक ओर सभी बड़ी यूनियन निष्क्रिय है वही वी बैंकर्स इस कठिन समय मे बैंकर्स साथियो के लिए कुछ न कुछ करने का लगातार प्रयास कर रहा है चाहे सोशल मीडिया के यूट्यूब, ट्विटर और फेसबुक हो या फिर मीडिया हाउस में बैंक कर्मचारीयो के दर्द को जनता को दिखाना हो वी बैंकर्स इस कठिन समय मे अपने सीमित संसाधनों के बावजूद अपने बैंकर्स साथियो के साथ कंधे से कंधा मिला कर खड़ा है।

 अभी हाल में ही 3 मई को उत्तरप्रदेश के मुख्यमंत्री माननीय योगी आदित्य नाथ जी को और उत्तरप्रदेश के मुख्य सचिव व राज्य स्तरीय बैंकर्स समिति के संयोजक को पत्र लिख कर बैंको को लॉकडाउन में बंद करने और उत्तरप्रदेश में बैंक कर्मचारियों के संक्रमित होने और उनके कोरोना के काल मे समा जाने की सैकड़ो घटनाएं घटित हो चुकी है उसके बाद भी बैंक कर्मियो को प्राथमिकता के आधार पर उत्तरप्रदेश में बैंकर्स का वैक्सीनेशन नही किया जाने पर वी बैंकर्स के द्वारा पत्र लिख कर रोष जताया गया था और बताया गया था कोरोना वारियर का दर्जा सिर्फ दिखावे और बहलाने  के लिए दिया गया लगता है अगर बैंक कर्मचारीयो को सच में वारियर माना गया होता तो बैंकर्स का वैक्सीनेशन प्राथमिकता के आधार पर किया जाना चाहिए , वी बैंकर्स के द्वारा उत्तरप्रदेश के मुख्यमंत्री को लिखे गए पत्र का तत्काल संज्ञान लेते हुए उत्तरप्रदेश के राज्य स्तर बैंकर्स समिति के संयोजक व बैंक ऑफ बड़ौदा उत्तरप्रदेश के महाप्रबंधक ने आज पत्र निकाल कर उत्तरप्रदेश के सभी अग्रणी जिला प्रबंधक (लीड डिस्ट्रिक्ट मैनेजर) को पत्र लिख कर निर्देशित किया कि अपने अपने जिले के जिलाधिकारीयो के साथ समन्वय करके उत्तरप्रदेश के सभी बैंकर्स को प्राथमिकता के आधार पर वैक्सीनेशन करवाना सुनिश्चित करे।

ये छोटी छोटी सी जीत सब आप सबके हमारे सोशल मीडिया को पसंद करने और हमारा हर स्तर पर साथ देने और अपना स्नेह प्रदान करने और विश्वास रखने के कारण ही सम्भव हो सका है क्योकि आपका यही स्नेह हमे बड़े से बड़ी लड़ाई लड़ने में हिम्मत देता है।







close