New DA Rate for Bank Employees for the Qtr. Feb to Apr 2021 is 26.18 % - We Bankers

Breaking

We Bankers

Banking Revolution in india

Friday, January 29, 2021

New DA Rate for Bank Employees for the Qtr. Feb to Apr 2021 is 26.18 %

Big Breaking News

New D.A. for working employees for the Qtr. Feb to Apr 2021: an increase of 33 slab i.e. 2.31%, total D.A. 374 slab i.e.26.18 %.



क्या आपको पता है जहां पिछले 10 वर्षों में महंगाई दुगुनी से अधिक बढ़ गयी है वही दूसरी ओर बैंककर्मचारी के DA में 10 वर्षों में बढ़ोतरी की दर आधे से भी कम है 

बैंककर्मचारी के वेतन पर जो भी DA लगता है वो एक स्लैब के हिसाब से  गुणा करने पर आता है जो कि 2012 से अब तक मे आधे से भी कम पर आ गया है ।।

इसको इस उदाहरण से समझा जा सकता है , मान लीजिए आपके DA में 100 स्लैब की बढ़ोतरी हो तो 2012 में क्या DA होता
2015 में क्या होता और अभी 2021 में क्या होगा ??

2012 में DA की निकालने की दर 0.15% थी

2015 में DA निकालने की दर 0.10 % थी 

और वर्तमान 2021 में मात्र 0.07% है ।।

इसका मतलब 2012 में 100 स्लैब बढ़ने पर जो DA  100*0.15 = 15%

2015 में 100 स्लैब बढ़ने पर 100*0.10 = 10% 

अब 2021 में 100 स्लैब बढ़ने पर 100* 0.07 = 7% 

यानी 2012 में जो DA 15% बढ़ता था आज आधे से भी कम मात्र 7% पर आ गया है ।।

जहाँ बैंककर्मचारी की तनख्वाह सबसे कम है वहाँ दिनप्रतिदिन DA में भी कमी करना बैंक यूनियन का विस्वाघाट है बैंकर्स पर ।।

जो बैंककर्मचारी एक एक रुपये का हिसाब रखते है आखिर वो कैसे यूनियन द्वारा DA में की गई कमी को हजम कर पा रहे है ।।

अगर आपके पास जवाब है तो जरूर दे ।।
 


close