4 Feb 2021 को NIT के सामने IBA,UFBU की पेशी । बैंककर्मचारियो की मुख्य समस्याओं को सामने लाएगा WeBankers - We Bankers

Breaking

We Bankers

Banking Revolution in india

Wednesday, January 20, 2021

4 Feb 2021 को NIT के सामने IBA,UFBU की पेशी । बैंककर्मचारियो की मुख्य समस्याओं को सामने लाएगा WeBankers


WeBankers अपने सभी बैंककर्मचारीयो को धन्यवाद देता है जिनको WeBankers पर विस्वास है व इस ग्रुप से जुड़े है और उन लोगो का भी विस्वास जीतना चाहता है जो खुफिया जासूस बन कर इस ग्रुप की चीजो को अपने आका लोगो को शेयर करते है ।।


आज हम जिस मुकाम पर है उसकी वजह आप मेंबर्स और हमारे साथी ही है जिनकी वजह से आज WeBankers पहचान का मोहताज नही है ।।


हम पुरानी यूनियन जैसे नही है , हमारा सिद्धांत योग्य को अवसर देना व उनकी जानकारी प्रतिभा को आगे लाना है इसलिए हम आज उन प्रतिभाशाली बैंकर्स के बलबूते 4 feb 2020 को जहाँ एक तरफ IBA व उसके चमचे UFBU व अन्य यूनियन रहेंगे


वही दूसरी तरफ WeBankers अकेले 14 लाख बैंककर्मचारियो के लिये CPC , 5 डे बैंकिंग व अन्य मुद्दे उठाएगा ।।


जो IBA आज तक केवल हुक्म देता था आज WeBankers उन्हें NIT के सामने लाने में सफल हुआ है ।।


कही न कही इन सबके पीछे सोशल मीडिया का बड़ा हाथ है और आपकी छुपी ताकत है जो जाने अनजाने में WeBankers के लिए अमृत का काम करती है ।।


पर अब वक्त आ गया है जब सामने से सभी बैंककर्मचारियो को आना पड़ेगा , अपनी समस्या को NIT को बताना होगा , उसके लिए चाहे जिस मीडिया का इश्तेमाल करना पड़ेगा वो Webankers व आप लोगो को करना पड़ेगा क्योंकि ऐसा मौका दुबारा मिले या न मिले 


इसलिए एकजुट होइए , हमे बताइये की webankers कहा पर कमजोर पड़ रहा है , webankers का हिस्सा बनिये ,

अपने लिये न सही भविष्य के लिए वरना आने वाली पीढ़ी को क्या जवाब देंगे कि सब कुछ होने के बावजूद हमने WeBankers का साथ नही दिया 


आइये और 4 Feb 2021 को NIT की मीटिंग के लिये अपने शहर में एकजुट होइए , एकता दिखाइये जिससे सरकार को भी पता चले कि हमे क्या चाहिए और ये IBA और यूनियन क्या करते है 


अपने सुझाव जरूर बताइये , हमारी टीम उस पर विशेष ध्यान देगी ।।


https://www.webankers.in

close