जैसा कि ज्ञात हो अभी 24/12/2020 को ये खबर कि आंध्रप्रदेश के विजयवाड़ा के वुयुररू नगरपालिका कमिशनर के इशारे पर कृष्णा जिले के सभी सरकारी बैंको के मुख्य द्वार पर कचरे का ढेर लगा दिया गया था, जिसकी तस्वीरें भी सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हुई थी, वी बैंकर्स ने मामला संज्ञान में आते ही इसका पुरजोर विरोध शुरू कर दिया तथा मुद्दे को सोशल मीडिया मसलन ट्विटर , फेसबुक आदि पर ज़ोर शोर से उठाया, वी बैंकर्स ने देश के वित्तमंत्री ,PMO, DFS, मुख्यमंत्री आंध्रप्रदेश, कृष्णा जिला प्रशासन आदि को टैग करके सूचित किया, साथ ही आंध्रप्रदेश मुख्यमंत्री के नाम एक खुला पत्र जारी किया और दोषियों के खिलाफ सख्त कार्यवाही की मांग की,
सभी बैंकर मित्रों ने एकता दिखाते हुए जिस तरह से मुखर होकर इस घटना का सोशल मीडिया पर विरोध किया ये उसी का परिणाम है कि वित्तमंत्री को फ़ोन करके संज्ञान लेना और उचित कार्यवाही के लिए निर्देश देना पड़ा और आंध्रप्रदेश सरकार ने द्रुत कार्यवाही करते हुए दोषी म्यूनिसिपल कमिश्नर को आज दिनांक 27/12/2020 को
ससपेंड कर दिया।
जैसा कि समाचार प्राप्त हुआ है कि बैंक मैनेजमेंट के एक बड़े अधिकारी ने भी Webankers का नाम लेते हुए कहा है कि जिस प्रकार से Webankers ने इस मामले को ट्विटर सोशल मीडिया पर उठाया है आने वाले समय मे ये लोग बैंककर्मचारियो का प्रतिनिधित्व अच्छे से कर पाएंगे ।। साथियो ये सब बैंकर्स के सामूहिक विरोध और एकजुटता के कारण संभव हुआ ,साथियो अब भी समय हैं सब एकजुट हो जाइए बैंकर्स के दूसरे मुद्दों और मांगो के लिए भी, जैसे बैंकर्स के लिए केन्द्रीय वेतन आयोग के समान वेतन आयोग, हफ्ते में 5 कार्यदिवस, आदि।
बैंकर एकता ज़िंदाबाद
जय हिंद , जय भारत