रेड अलर्ट ।। सभी बैंककर्मचारियो के लिए आने वाले कुछ दिन बहुत नाज़ुक हैं ।। ऑफिस से सीधे घर और घर से सीधे ऑफिस ही जाएँ । - We Bankers

Breaking

We Bankers

Banking Revolution in india

Tuesday, December 29, 2020

रेड अलर्ट ।। सभी बैंककर्मचारियो के लिए आने वाले कुछ दिन बहुत नाज़ुक हैं ।। ऑफिस से सीधे घर और घर से सीधे ऑफिस ही जाएँ ।

सब बैंकर्स दो मिनट के लिए इधर आ जाइये । अरे काम वाम छोड़ दीजिए । पहले बात सुन लीजिये । क्या है कि बहुत ही अर्जेन्ट और जरूरी है । बात तो बहुत कांफिडेंसियल है लेकिन फिर भी बता रहे हैं । सब बैंकर लोगों के लिए आने वाले कुछ दिन बहुत नाज़ुक हैं । घर के बाहर कम से कम निकलें । लोगों से बिलकुल न मिलें । ऑफिस से सीधे घर और घर से सीधे ऑफिस ही जाएँ । सम्भव हो तो रास्ते बदल बदल कर जाएँ । अपने दोस्तों, रिश्तेदारों और पड़ोसियों से खास तौर पर सावधान रहें । घरों को अकेला, बेसहारा कतई न छोड़ें । जब भी छोड़ें गोदरेज का ताला जरूर लगाएं । 

असल में ये सब हम नहीं कह रहे । ये तो इंटेलिजेंस ब्यूरो की एकदम गुप्त रिपोर्ट है । हमको पता चली तो सोचा सबको बता दिया जाये । सुना तो यहां तक है कि गृह मंत्रालय बैंक कर्मचारियों को व्यक्तिगत सेफ्टी देने पर विचार कर रहा है ।

जब हर बैंक वाले को लाखों का एरियर मिलने वाला हो तो ऐसी सम्भावना से इंकार भी नहीं किया जा सकता । 


हर कोई हम बैंक वालों को शक की नजर से देख रहा है । आज ही के अख़बार में छपी खबर से बैंक वाले भी सदमे में हैं । उसके मुताबिक सोमवार को एरियर का आदेश आते ही बैंक कर्मचारियों ने साथियों में मिठाई बांटी । अब हालत ये है कि साथी उन कर्मचारियों को ढूंढ रहे हैं जिन्होंने मिठाई बांटी । और कर्मचारी उन साथियों को ढूंढ रहे हैं जिनको मिठाई मिली । 


खबर तो कहती है कि एरियर मिलने से बाजार में भी खासा उत्साह है । तभी मैं सोचूं कि कल कई बाजारों में घी के दिए काहे जल रहे थे । तमाम जगह तो जमकर आतिशबाजी भी हुई । दुकानदार अपनी अपनी दुकान छोड़ बाहर झूमते नाचते पाये गये । शाम होते होते पूरा बाजार जश्न में डूब चुका था ।

वरिष्ठ लिपिक को एरियर के 5.51 लाख रूपये मिलेंगे ये सुनते ही कई वरिष्ठ लिपिक बेहोश हो गए । नये लिपिक को 1.43 लाख!!! मतलब जिसने कल भी ज्वाइन किया हो उसे इतना एरियर मिलना तो तय है । वाह पत्रकार महोदय । आपने तो वो काम कर दिया जो अभी तक बैंकें भी न कर पाईं । 

वैसे इनके और उनके मुताबिक के कंधे पर बंदूक रखके अपने मुताबिक जो खबर छापे हो वो कमाल है । वैसे नाम तो नहीं छापा अख़बार ने लेकिन अंदेशा हो रहा है कि कहीं आप वही तो नहीं जो 'निपटा लें जरूरी काम । इस महीने 14 दिन बंद रहेंगी बैंक' टाइप खबरें छापते हैं । 


अगर वही हैं तो भैया नमन स्वीकार करें । हम सब बैंक वाले आपके ऋणी हैं । समाचार पत्र के संपादक मण्डल से विनम्र निवेदन है कि कम से कम ऐसी खबरें छापने वाले पत्रकारों के नाम व् मोबाइल नम्बर अवश्य प्रकाशित किया करें । ताकि हम लोग उन्हें व्यक्तिगत रूप से बधाई दे सकें । एरियर मिले न मिले लेकिन ये बैंक वालों के घरों में चोरी, डकैती जरूर डलवा देंगे ।

बस इतना ही कहना था बाकी सब लोग बहुत सतर्क रहिये । RBI तभी तो कहता है जानकार बनिये सतर्क रहिये ।


साभार - नितेन्द्र वर्मा

close