सरकार ने वी बैंकर्स की मुख्य मांग बैंकर्स को भी केंद्रीय आयोग CPC वेतनमान में शामिल किये जाने का किया समर्थन। इस पे किसको है ऐतराज़? - We Bankers

Breaking

We Bankers

Banking Revolution in india

Saturday, October 31, 2020

सरकार ने वी बैंकर्स की मुख्य मांग बैंकर्स को भी केंद्रीय आयोग CPC वेतनमान में शामिल किये जाने का किया समर्थन। इस पे किसको है ऐतराज़?

सरकार ने भी We Bankers के बैंककर्मचारीयो को CPC सेंट्रल पे कमीशन मिलना चाहिए उसका किया समर्थन ।। 


फिर आखिर वो कौन लोग है जिन्हें हर बार 3 साल की देरी , 2 % की बढ़ोतरी वाला BPS पसंद है ।।


एक होइए, आज जरूरत है

आप सब को एकता दिखाने का 


यदि CPC चाहते है तो आइए we bankers के साथ और गूगल में सर्च करने के बाद जहाँ भी We Bankers दिखे फॉलो करिये, सब्सक्राइब करिये, शेयर करिये, व्हाट्सअप करिये , सरकार को पता चलना चाहिए कि CPC के साथ कितने लोग खड़े हैं ।।


नमस्कार बैंकर मित्रों, आपको बताते हुए बेहद हर्ष हो रहा है कि वी बैंकर्स द्वारा किये गये सार्थक और अथक प्रयास से हमारी आवाज़ सरकार तक पहुंच रही है,  और पिछले दो दिन में सरकार के नुमायंदे भी वी बैंकर्स कि मांगो का समर्थन कर रहे है। खुद वित्तमंत्री श्रीमती निर्मला सीतारमण जी ने अपने ऑफिसियल ट्विटर हैंडल से ट्वीट करके बिज़नेस स्टैण्डर्ड को दिए अपने इंटरव्यू में कहा कि बैंक पेंशनर्स और उनके परिवारों कि लंबित मांगो पर IBA के नये चेयरमैन से उन्होंने वीडियो कॉन्फ़्रेंसिंग में बातचित कि है और IBA को इसपर गंभीरता से सोचने और कदम उठाने को कहा है,  और अब आज ट्विटर पर बीजेपी के चंडीगढ़ के राज्य प्रवक्ता एवं वकील श्री गौरव गोयल जी ने भी वी बैंकर्स द्वारा लम्बे समय से कि जा रही मांग बैंकर्स को केंद्रीय कर्मचारियों के समान वेतनमान में शामिल करने कि अपील कि है वित्तमंत्री श्रीमती निर्मला सीतारमण और वित्तमंत्रालय से। साफ तौर पे कह सकते है वी बैंकर्स द्वारा allahabad HC और बैंक रिटयरी MR ALEX द्वारा चेन्नई हाई कोर्ट में लगाये गये रिट का असर दिखना शुरू हो गया है। अब सवाल यह है कि जब मियां (सरकार ),  बीवी (बैंकर्स ) केंद्रीय वेतन आयोग के लिए सहमत है फिर क़ाज़ी बैंक यूनियन को क्यों आपत्ति है बैंकर्स को वेतन आयोग में शामिल किये जाने पर?  उनका क्या फायदा और निजी स्वार्थ है इस पर बैंकर्स को गंभीरता से सोचना चाहिए. यही मौका है सभी बैंकर्स अपने अपने बैंक,  रैंक,  यूनियन से ऊपर उठकर एकस्वर में सरकार से केंद्रीय वेतन आयोग और 5 days बैंकिंग कि मांग करिये, वी बैंकर्स का साथ दीजिये,  चुनाव भी सामने है तो बैंकर्स को एकजुट होकर ट्विटर, फेसबुक, व्हाट्सप्प में #SCRAPIBA #5DaysBanking #CPCForBankers #BoycottBPS ट्रेंड कराना चाहिए साथ ही अपने प्रदेश के विधायक से मिलकर बैंकर्स को केंद्रीय वेतन आयोग में शामिल किये जाने कि मांग करनी चाहिए। हम होंगे कामयाब 

बैंकर्स एकता ज़िंदाबाद,  जय हिन्द जय भारत




close