आज बैंकर् को बदनाम बैंकर्स ही कर रहे है यह जानते हुए की अगला नंबर उन्ही का है । - We Bankers

Breaking

We Bankers

Banking Revolution in india

Wednesday, July 1, 2020

आज बैंकर् को बदनाम बैंकर्स ही कर रहे है यह जानते हुए की अगला नंबर उन्ही का है ।

इतने लोगो के बीच मे इसके एकाउंट में पैसा न जमा होने के कई कारण हो सकते है ,

कोई बैंक वाला पागल नही है कि बिना वजह किसी के पैसे न जमा करे फिर भी पूरी वजह न बताने के बावजूद ये वीडियो बैंकर्स द्वारा ही शेयर किया जा रहा है

यह वीडियो ये साबित करने के लिए पर्याप्त है कि 869 सब्सक्राइबर होने के बावजूद 156K लोगो ने इसे देख लिया है और खुद बैंकर ही इसे कई ग्रुप में फारवर्ड करके अपना सीना गर्व से उठा रहे है ।।
क्योकि यहाँ जो काम करता है वही पिसता है इसलिए बैंकर्स की गलती वाले वीडियो को बढ़ा चढ़ा कर दिखाया जाता है और आप लोग ही उसे खूब शेयर करते हो


और We Bankers जो दूसरा पहलू दिखाता है बैंककर्मचारी का उनके हक के लिए आवाज उठाता है, जिस प्लेटफार्म पर बैंकर्स को बदनाम किया जा रहा है उस प्लेटफार्म पर जवाब देता है और आप we bankers से ही पूछते हो कि इन सब से क्या होगा

ऐसा सोच कर कुछ बैंकर्स यही सोचते है कि इससे क्या होगा तो उन सभी बैंकर्स से हमारा सवाल है ऐसे वीडियो को शेयर करके क्या मिल जाता है ।।

हमारे प्रयास जारी है चाहे हमे अकेले ही कदम क्यो न बढ़ाना पड़े पर अंत आने पर ये सुकून जरूर होगा कि पीछे नही हटे थे ।।

आप के अंदर अगर आग है तो जिंदा रखो वरना राख का तो कोई मोल भी नही होता है ।।

We Bankers प्ले स्टोर पर है तथा सभी सोशल प्लेटफार्म पर सक्रिय है , अगर आपको सदस्य बनने में डर लगता है तो कम से कम जो आपके अधिकारों की बात करे तो शेयर तो कर सकते है ।।


close