वर्तमान समझौता जो 2020 में हुआ है वो 2012 के आधार पर है , आइये एक आम बैंकर्स के नजरिए से इसका आकलन करते है कि उसका गुजारा क्या 2020 में मात्र 2.5% की बढ़ोतरी से हो पायेगा ।।
1. 2012 में यदि मकान का किराया 8000 था जो कि 10% प्रतिवर्ष बढ़ा तो 2020 में कितना किराया हुआ और प्रतिशत में कितनी बढ़ोतरी हुई जबकि वेतन में तो मात्र 2.5% की ही बढ़ोतरी हुई है ।।
2. 2012 में यदि अनाज पर एक आदमी का ₹ 2000 खर्च होता था आज 2020 में कितना हुआ है ??
3 . 2012 में ₹ 100 वाला केबल TV आज ₹ 500 में हो गया है ।।
4. 2012 में पेट्रोल आज 2020 में 40% से भी ज्यादा बढ़ गया है ।।
5 . 2012 में बच्चो की स्कूल फीस आज 2020 में 200% तक बढ़ गयी है ।।
6. 2012 में मोबाइल में कुल खर्च होने वाली धनराशि 2020 में क्या कम हुई है ??
7. 2012 में FD यानी फिक्स्ड डिपॉजिट का इंटरेस्ट 2020 में कितना कम हुआ और 1 लाख के FD पर कुल कितना नुकसान हुआ ??
8. 2012 में ₹100 में झोला भर सब्जी के लिए अब 2020 में कितना चुकाना होता है ।।
9. 2012 का बिजली का बिल और 2020 के बिजली के बिल में कितने प्रतिशत की बढ़ोतरी हुई है ।।
10 . 2012 में ट्रैफिक चालान वाला रेट 2020 में क्या है ??
11. 2012 में एक MBBS, सर्जन डॉक्टर की फीस 2020 में कितनी है ??
12. 2012 मे AC 1 का किराया 2020 में कितने प्रतिशत बढ़ गया है ??
13 . 2012 में जमीन की कीमत 2020 में कितनी हो गयी है ??
14 . 2012 में यदि 1 लाख रुपये में एक कमरा बन जाता था तो 2020 में उसकी लागत कितनी आएगी ??
15 . 2012 में यूनियन को चंदे देने वाली रकम 2020 में कितने प्रतिशत की बढ़ोतरी हुई है ।।
क्या ये सब बढ़ोतरी मात्र 2.5% से पूरी हो जाएगी और DA में प्रति स्लैब 0.10 से घटा कर 0.07 करने से 2012 में जो बैंकर कभी कभी पनीर की सब्जी खा लेता था क्या वो अब सरसो का साग भी खरीद पायेगा ।।
यूनियन के नेताओ को इन प्रश्नों का जवाब देना ही होगा ।।


