इसीलिये बैंक वालो का वेतन इतना कम है ।। - We Bankers

Breaking

We Bankers

Banking Revolution in india

Wednesday, July 15, 2020

इसीलिये बैंक वालो का वेतन इतना कम है ।।

ग्राहक : (मैनेजर के केबिन में घुसते हुए) सर ! मेरे मोबाईल पर मैसेज नहीं आता है !

मैनेजर : मोबाईल नम्बर अपने खाता में रजिस्टर करवाए थे ?

ग्राहक : करवाये तो थे ! जरा कम्पूटर में चेक कीजिये तो हुआ कि नहीं ?

मैनेजर : (कम्प्यूटर में देखने के बाद) नम्बर तो रजिस्टर है आपका । देखिए कहीं sms फुल तो नहीं है आपका ?

ग्राहक :  अरे कल ही पूरा फोन खाली किए हैं । दोनों सिम का सारा मैसेज डिलीट किए हैं ।

मैनेजर : दो सिम ? दोनों में रिचार्ज करवाते हैं रेगुलरली ?

ग्राहक : जियो में सब फ्री है तो एयरटेल वाला पर रिचार्ज काहे करें ?  वो नम्बर तो बैंक का मैसेज आने के लिए रखे हैं ।

मैनेजर : रिचार्ज नहीं कीजियेगा तो मैसेज कैसे आएगा ?

ग्राहक : क्यों नहीं आएगा ?  आप लोग मैसेज भेजिएगा तो जरूर आएगा । आपलोग मैसेज भेजते ही नहीं हैं । अच्छा छोड़िए ये हमारी घरवाली का खाता है इसमें अभी पैसा निकाली तो उसका मैसेज आ गया पर जब हम परसों 200 रुपया जमा किए उसका मेसेज नहीं आया ?

मैनेजर : अगर मेसेज एक बार आया इसका मतलब नम्बर रजिस्टर है । अगर दूसरी बार नहीं आया तो  हो सकता है आपका फोन नेटवर्क में न हो ।

ग्राहक : खाली बहाना बनाइये आप लोग ! आप लोग कभी एक बार मेसेज भेज देते हैं बस हो गया। हर बार काहे नहीं मैसेज भेजते । मैसेज भेजना ड्यूटी है आपका । अपना काम सही से कीजिये । सरकारी नौकरी मिल गया है तो पता नहीं क्या समझते हैं ? मत भूलिए कि हमारे पैसे से आपको सैलरी मिलता है ।

ग्राहक पासबुक लेकर केबिन से निकल गया । मैनेजर चुपचाप उस ग्राहक को देखता रहा । कम्प्यूटर पर नजर पड़ी तो देखा अभी अभी निकले ग्राहक के खाते में 27 रुपये 89 पैसे चमचमा रहे रहे थे । मैनेजर अपने कम्प्यूटर स्क्रीन को देर तक घूरता रहा । शायद उसे जबाव मिल गया था कि बैंक वालों की सैलरी इतनी कम क्यों है । 
close