आज बैंककर्मचारियो ने ट्विटर पर अब तक का सबसे बड़ा अभियान चला कर सभी का ध्यान अपनी ओर आकर्षित किया है
जहाँ एक ओर बैंककर्मचारियो का वेतन 2012 से नही बढ़ा है , वो 8 साल से उसी पुराने वेतन पर काम कर रहे है , महंगाई इंडेक्स आज भी 2012 का ही चल रहा है फिर भी वो लगातार काम कर रहे है बहुत कम वेतन में ।।
2012 में जहाँ 10 कर्मचारी एक शाखा में होते थे आज 2 या 3 ही रह गए हैं , इन सबके बावजूद बैंक के काम के अलावा सरकारी काम बढ़ गए हैं , आज सरकार की कोई भी योजना ऐसी नही जिसमे बैंक वालो के बिना पूरी हो पाए ।।


आज का #BankNirbharBharat पहले नंबर पर ट्विटर पर ट्रेंड कर रहा है और अब तक 216K ट्वीट रिट्वीट हो चुके है
बैंक यूनियन मूकदर्शक बन कर बैठे है इसलिए इस ट्रेंड को #aambankers मिल कर ट्रेंड करवा रहे हैं और सरकार तक अपनी बात सीधे तौर पर पहुचाने का प्रयास कर रहे है ।।
हमे उम्मीद ही नही विस्वास है कि सरकार बैंककर्मचारियो की 2012 से 8 साल से न बढ़े हुए वेतन पर विचार करेगी और बैंककर्मचारियो को केंद्रीय वेतन आयोग CPC में लाने के लिए कदम उठाएगी
हम वी बैंकर्स की टीम आप सभी वालंटियर्स का आभार व्यक्त करते है जो अपने खुद के प्रयास से आगे आ रहे है और ट्विटर पर अपनी आवाज से सबको जगा रहे है ।।

