अगर आपने ट्विटर एकाउंट बना लिया है तो कुछ महत्वपूर्ण कार्यालयों, व्यक्तियों, राजनीतिज्ञों, मीडिया चैनल्स को फॉलो कर लीजिए. आपकी सुविधा के लिए मैं यहां पर उनके ट्विटर हैंडल्स लिख रहा हूँ, इन हैंडल्स को ट्विटर पे तुरंत फॉलो कीजिये और ट्रेंड के समय इनको टैग करते हुए अपने विचार व्यक्त करिए:
@bankers_we
@PMOIndia
@narendramodi
@DFS_ India
@FinMinIndia
@DebashishPanda87
@nsitharaman
@nsitharamanoffc
@RBI
@ABPNews
@ndtv
@ndtvindia
@ZeeNews
@EconomicTimes
@timesofindia
@htTweets
@TimesNow
@FinancialTimes
@aajtak
@abpnewshindi
हम में से कई लोग ट्विटर पे काफी एक्टिव हैं और जिनके फॉलोवर्स भी अच्छे हैं, अतः आप उन्हें भी फॉलो करें ताकि उनके विचार आप तक पहुंचे और आप उनके ट्वीट्स देख के सीख पाएं की कैसे कम शब्दों में आप ज़्यादा से ज़्यादा लोगों तक अपनी बात पहुंचा सकते हैं, या फिर उनकी ट्वीट्स को रिट्वीट करिये.
जो भी लोग ट्विटर पे एक्टिव हैं, वो अपनी आईडी का लिंक यहां कमेंट सेक्शन में दें और सभी लोगों से अनुरोध है कि एक दूसरे को फॉलो करें.
ट्वीट करते वक़्त या ट्विटर का उपयोग करते वक़्त कुछ खास बातों का ध्यान रखें ये अति आवश्यक है:
1. नरेंद्र मोदी हो या राहुल गांधी या कोई भी हो, किसी को टैग करके 'चूतिया' 'पागल' 'हरामी' 'मक्कार' जैसे शब्द मत बोल देना 😐 मुद्दे की बात ये की ट्विटर पे आप किसी को भी अमर्यादित भाषा से बात नहीं कर सकते. वरना आप के खिलाफ कानूनी कार्यवाही हो सकती है. जो लोग भाषा पे संयम नहीं रख पाते हैं उनसे अनुरोध है, कृपया ट्विटर से दूरी बनाएं रखें.
2. ट्विटर पर एक ट्वीट की शब्द सीमा होती है, और उसपे भी जब आप लोगों को टैग करते हैं, हैशटैग का उपयोग करते हैं तो वो सीमा घट के और कम हो जाती है. आप एक ही बार में 'थ्रेड' बना सकते हैं यानी कि एक ट्वीट के नीचे + वाले साइन पे क्लिक करके आप अपनी बातों को ज़्यादा शब्दों में भी कह सकते हैं परंतु कोशिश ये करें कि एक ही ट्वीट में, और सधे शब्दों में अपनी बात कह सकें. उसका प्रभाव अलग पड़ता है.
3. किसी ट्वीट में कितने लोगों को टैग करना है इसका चयन सावधानीपूर्वक करें. फॉलोवर्स बढ़ाने के चक्कर में अपने हर ट्वीट में ज़बरदस्ती लोगों को टैग ना करें. यदि आप अपने ट्वीट के साथ किसी इमेज का उपयोग कर रहे हैं तो उस इमेज पे आप ज़्यादा से ज़्यादा 10 लोगों को और टैग कर सकते हैं.
4. अपने विरोधियों को ज़रूर फॉलो करें ताकि उनकी किसी भी गलती को आप समय रहते पकड़ सकें और हाईलाइट कर सकें. ऐसे ही आप भी तैयार रहें क्योंकि ट्विटर जंग का खुला मैदान है.
5. हैशटैग को ध्यानपूर्वक पढ़ें और उसी हिसाब से लिखें, उदहारण के लिए #WageRevision ट्रेंड करवाना है लेकिन आप #wagerevision या #VegRevision लिखेंगे तो सब ऐसी की तैसी हो जाएगी. हैशटैग का उपयोग करते समय स्पेलिंग, कैपिटल लेटर, स्माल लेटर का विशेष ध्यान रखें
6. किसी भी मुद्दे को ट्रेंड करवाने के लिए एक निश्चित समय पे खूब सारे ट्वीट्स एक साथ होना ज़रूरी है. इसलिए जो समय आपको बताया जाए उसी समय पे आप ट्वीट करें. कई बार ऐसा हुआ है कि शनिवार रात को हमने कहा कि कल रविवार 11 बजे ट्रेंड करवाना है, ग्रुप पे पोस्ट डाली, और लोग भावविभोर, अतिउत्साही हो कर शनिवार रात से ट्विटर पे जुट गए. ऐसी गलती ना करें
7. अपने असली नाम, असली फोटो के साथ ट्विटर एकाउंट बनाएं. एकाउंट के 'BIO' सेक्शन में ये ज़रूर छाप दें 'All Tweets Are Personal Views!! RTs Aren't Endorsements'. ये दो लाइन आपको भविष्य में किसी भी प्रकार के डिसिप्लिनरी एक्शन या कानूनी कार्यवाही से बचाएगी.
8. एक ही बार में कई सारे लोगों को फॉलो ना करें. ट्विटर आपके एकाउंट को ब्लॉक कर सकता है. धीमी गति से रोज़ 10-15 लोगों को फॉलो करें. लोभ महंगा पड़ सकता है.
9. अपने ट्वीट में आंकड़ों, न्यूज़ लिंक, इमेज का उपयोग अधिक से अधिक करें. फैक्ट्स और फिगर्स के साथ किये गए ट्वीट्स के रिट्वीट होने की संभावना कहीं अधिक होती है. या फिर ट्वीट आपने बहुत सधे शब्दों में लिखा हो जिसमें फैक्ट्स और फिगर्स की ज़रूरत ना हो.
10. ट्विटर पे कोई भी ट्वीट बहुत तेज़ी से आगे बढ़ता है. फेसबुक कुछ नहीं है इसके सामने. क्रिया प्रतिक्रिया बहुत तेज़ी से आती है, एक्शन तुरंत लिए जाते हैं, इसलिए किसी भी प्रकार की न्यूज़, ख़बर को ट्वीट करने से पहले उसकी प्रमाणिकता को सुनिश्चित कर लें. अनावश्यक ज्ञान ना बाटें ट्विटर पर
पोस्ट को ज़्यादा से ज़्यादा कॉपी पेस्ट करें और शेयर करें ।।


