व्हाट्सअप बन गया है हररेशमेंट का अड्डा .. - We Bankers

Breaking

We Bankers

Banking Revolution in india

Tuesday, December 11, 2018

व्हाट्सअप बन गया है हररेशमेंट का अड्डा ..

आजकल व्हाट्सअप पर ग्रुप बना कर उसमें कर्मचारियों से daily रिपोर्टिंग करने को बोला जाता है और ऐसा ना करने वाले को 256 मेंबर्स के सामने जलील भी किया जाता है,
व्हाट्सएप पूरी तरह से गैर सरकारी है जिसका नियंत्रण सरकार के पास भी नही है पर डेली इसमे महत्वपूर्ण दस्तावेज, रिपोर्टिंग पीडीएफ फाइल सब व्हाट्सअप के माध्यम से भेजी और मंगाई जा रही है  ।।।

व्हाट्सअप पूरी तरह से एक चैटिंग सॉफ्टवेयर है जिसमे सभी लोग दोस्त यार, परिवार के मेंबर्स चैट करके एन्जॉय कर सकते है पर यहाँ तो इन्होंने इसी पर सारा ऑफिसियल वर्क निपटाने लगे है,

चलो इसमे भी हमको कोई आपत्ति नही जब सरकार को नही पर ये क्या ....

ये one साइडेड है जिसमे सवाल आपका बॉस, एडमिन ही पूछ सकता है और अगर 256 मेंबर्स में किसी और ने सवाल पूछा तो पनिशमेंट के साथ उसे ग्रुप से भी बाहर का रास्ता दिखा दिया जाता है ।।

हमे तो उस ग्रुप के लोगो पर तरस आता है जो question पूछने वाले को व्हाट्सअप से हटाने के बावजूद अभी तक उस ग्रुप में टिके रहते है,
विरोध करना आसान नही पर विरोध अगर सही हो तो समर्थन ना करना गुलामी भी है ।।

सवाल पूछने वाले को बाहर निकालना दर्शाता है कि केवल मेरी सुनो और बोलो कुछ नही,

 शायद इन्ही लोगो का बच्चा जब question किया होगा कि सुसु लगी है तो क्या करूँ तो इन्होंने उसको बाथरूम तक ले जाने की जगह उसे घर से निकाल दिया होगा, वो बच्चा तो आगे जाकर मशहूर हो गया पर बाकी बच्चे अभी भी बड़े होकर भी पेंट में ही सुसु करते है ...

पूर्णतया उस ग्रुप के लोगो को समर्पित है ये उदाहरण जो आपको हटाने के बाद भी ग्रुप में टिके थे ....

जहाँ केवल सुनने के लिए ही एकत्र किया जाता हो और कुछ पूछने पर पनिशमेंट या ग्रुप से निकाल दिया जाता हो वो तानाशाही है और उसमें रहकर आप उस तानाशाह को और भी मजूबत कर रहे है ।।

तो आज ही ऐसे ग्रुप से तुरंत  हट जाए और अपनी मर्दानगी को खोने ना दे ।।।

क्योकि गलत सलाह हम देते नही
और डरते किसी के बाप से नही ... 😊😊😊
close