बैंकिंग सेक्टर में नौकरियों का अकाल, 1 आदमी 10 आदमियों का काम कर रहा है - We Bankers

Breaking

We Bankers

Banking Revolution in india

Monday, December 10, 2018

बैंकिंग सेक्टर में नौकरियों का अकाल, 1 आदमी 10 आदमियों का काम कर रहा है

एक श्रीमान ने कहा केवल बैंकिंग सेक्टर में नौकरी मिल रही 5 वर्षो में पर क्या आप इससे सहमत है कि इसके बावजूद बैंक में स्टाफ की घोर कमी है, स्टाफ है कहाँ पर, 10 आदमी का काम एक स्टाफ कर रहा है और वेतन 1 स्टेट या सेंट्रल कर्मचारि से बहुत कम ।

हाल ही में देश के सबसे बड़े बैंक sbi में 9000 लोगो की जोइनिंग हुई, 6000 ने रिपोर्टिंग करी और केवल 3000 लोगो ने ब्रांच जॉइन किया, बाकी के 6000 लोगो को कोई ना कोई तो नौकरी मिली होगी तभी जॉइन नही किया और ये जो 3000 लोग है इनमे से कितने continue करेंगे ये भी बात की बात है, घूम फिर कर वही बात आती है .. आप सब जो सीनियर स्टाफ है वही बस इतना बताये की जब आपने बैंक जॉइन किया था कितने स्टाफ थे और अभी वर्तमान में कितने स्टाफ है

अरे हम ही बता देते है 10 स्टाफ जहाँ पहले रहा करता था आज वहाँ बस 2 से 3 स्टाफ ही बचे है और पहले के मुकाबले काम मे और ग्राहकों में 500% की बढ़ोतरी हुई है।

नए बच्चे बैंक जॉइन तो कर रहे पर बहुत जल्द नौकरी छोड़ रहे है, इसकी वजह ये है बैंक की परीक्षा बहुत कठिन होती है, जिसने इसको पास कर लिया दूसरी परीक्षाओ में भी उसका चयन हो ही जाता है इसलिए वो पहले ही या कुछ दिनों बाद नौकरी छोड़ कर चले जाते है क्योकि यहाँ क़ाबिलियत से बहुत कम वेतन मिल रहा है।

इस समय अगर स्टाफ की किसी सेक्टर में अगर सबसे ज्यादा कमी है तो वो बैंक है और आप कह रहे है 5 साल में बैंक में बहुत नौकरी आयी है ।।
close