4000 रुपये में 5G मोबाइल के लालच में पैसे गवाए और बैंक में आकर तमाशा किया ।। नए तरीके के बैंकिंग फ्रॉड ।। - We Bankers

Breaking

We Bankers

Banking Revolution in india

Wednesday, June 2, 2021

4000 रुपये में 5G मोबाइल के लालच में पैसे गवाए और बैंक में आकर तमाशा किया ।। नए तरीके के बैंकिंग फ्रॉड ।।


₹ 4000 में 5g मोबाईल 12 GB RAM 128 GB मेमोरी वाला फ़ोन इस वेबसाइट से बुक किया 

https://www.shopmymobile.in/

पैसा कट गया बैंक से पर मोबाइल नही आया , ऐसी कंप्लेन लेकर आज 3 4 दिनों से कई ग्राहक बैंक आ रहे है , आजकल तमाम फर्जी वेबसाइट खुल गए है जो ऐसे ऑफर देकर ग्राहको को बेवकूफ बना रहे है पर ग्राहक पहले तो लालच के चक्कर मे 4000 में मोबाईल लेने के लिए पेमेंट कर देते है फिर बैंक आकर बैंककर्मचारी को ही उल्टा सीधा बोलने और धमकी देने लगते है ।।

ज्यादातर ग्राहक कभी अपनी गलती नही बताते पर एक ग्राहक ने इस वेबसाइट के बारे में बताया , हमने भी कहा लाओ अपने मोबाइल में इसे ओपन करते है , ओपन करने पर एकदम प्रोफेशनल वेबसाइट की तरह दिख रही थी , एक ही नही बहुत सारे मोबाईल जिनकी कीमत मार्केट में 40000 के आसपास होगी यहाँ 3000 से 4000 में और paytm से करने पर 18% का डिस्काउंट 




अब मेरी जिज्ञासा और बढ़ी तो मैंने भी एक मोबाईल सेलेक्ट करके buy now पर क्लिक किया , 



पूरी प्रोफेशनल वेबसाइट की तरह एड्रेस डिटेल्स डालने के बाद ही पेमेंट पेज आया जिसमे Cash On Delivery का ऑप्शन न देने के पीछे कोरोना बताया गया और Paytm से पैमेंट करने पर 18% का डिस्काउंट वेबसाइट पर दिखा रहा था , पेमेंट पर क्लिक करते ही वेबसाइट पेमेंट गेटवे पर ले गयी जहाँ पर नाम Atul Kumar दिखा रहा था ।।




अब इस वेबसाईट की तहकीकात के लिए जब हमने अपनी IT टीम को दिया तो उन्होंने जो खबर बताई वो चौकाने वाली थी जैसे 

इस वेबसाइट का डोमेन 5 माह पहले लिया गया है
गूगल पर इसकी रैंकिंग काफी अच्छी है 
Alexa पर भी रैंकिंग है 
फेसबुक यूट्यूब पर Add भी आते है इस वेबसाइट के 




कुल मिला कर देखने से यही लगा कि एक आम आदमी को इसे फर्जी समझने में बहुत समय लग सकता है ।। फिर एक आम आदमी कैसे समझ पायेगा , क्या ऐसी वेबसाइट को न रोक पाने के लिए एक बैंककर्मचारी जिम्मेदार है जो ग्राहक बैंक आकर बैंककर्मचारी को जिम्मेदार ठहराते है , ग्राहको के लालच और उनकी जानकारी का अभाव ही ऐसे फ्रॉड को जन्म देता है ।।

इसलिए सावधानी ही बचाव है , किसी भी ऐसी वेबसाइट पर अपनी जानकारी बिलकुल भी शेयर न करे जो trusted न हो ।।


 

close