We Bankers की ओर से सभी बैंककर्मचारियो व देश के आर्थिक प्रहरी व सभी ग्राहको को दीपावली की हार्दिक शुभकामनाएं ।। - We Bankers

Breaking

We Bankers

Banking Revolution in india

Thursday, November 12, 2020

We Bankers की ओर से सभी बैंककर्मचारियो व देश के आर्थिक प्रहरी व सभी ग्राहको को दीपावली की हार्दिक शुभकामनाएं ।।

 

नॉन बैंकिंग संस्थान - आज धनतेरस व छोटी दीपावली के दिन office खुला है पर कर्मचारी नही है , कोई घर की सफाई कर रहा है तो कोई लाई चूड़ा खरीद  रहा है , कोई अमेज़न फ्लिपकार्ट पर सामान आर्डर कर रहा है इसलिए आपका काम दीवाली के बाद होगा ।।


बैंक - ग्राहको की भीड़ बहुत ज्यादा है , सबका पैसा दीवाली में आ गया है इसलिए सबको पैसा देना है पर कोई अतिरिक्त स्टाफ नही है , इतनी भीड़ है कि लंच किसी ने किया नही फिर भी संख्या देखते हुए रात के 8 9 तो बजने ही है ।।


कॉरपोरेट आफिस/ RBO/ZO - आज के दिन रंगोली प्रतियोगिता रखी गयी है जिन पर महिलाओं को रंगोली बनाने का काम दिया गया है , पुरुषों को उसे व्हाट्सअप फेसबुक ट्विटर पर डालना है कि इस तरह दिखाना है कि बैंको में दीवावली ऐसे मनाई जाती है ।।


दुकानदार - अरे साहब आप तो बैंक वाले हो , आपसे तो हम पूरे पैसे लेंगे आखिर आपकी वजह से तो दीवाली हमारी अच्छी जाएगी ।।


ग्राहक - सर् आप लोगो को जो भी ग्राहक आ रहे है उनको मिठाई खिलानी चाहिए 

दूसरा ग्राहक - बैंक पैसा दिए होगी सब दबा लेते है ये बैंककर्मचारी ।।

अब देखो ये जो काम कर रहे है इतना ज्यादा बैंक इनको डबल ओवरटाइम देती है आज के दिन 


सच्चाई - रेलवे में 70 दिन का बोनस , अन्य विभागों में बोनस उसके साथ वेतन भी जल्द आ गया इस बार , खरीदारी करने के लिए पर्याप्त समय , पासबुक छपवाने के लिए भरपूर मौका , घर मे लक्ष्मी गणेश की स्थापना के साथ बड़े बुजुर्गों के साथ बच्चों के साथ उन लम्हो को गुजारना जो कि जिंदगी में केवल एक बार नसीब होता है ।।


वही दूसरी ओर एक आम बैंकर जिसे खुद का पैसा भी 3 साल से नही मिला बोनस ओवरटाइम पिछले युग की बात हो गयी ।।

धनतेरस के दिन भी खाने के टाइम पहुचने वाला 

और छोटी दीवाली के दिन बैंक की चारदीवारी में टारगेट और सबको पैसा पहुचाने वाले बैंकर की हर साल की दीवाली ऐसी ही होती है ।।


हम सब की नजर में उपेषित है, 

क्या सरकार 

क्या ग्राहक

क्या मैनेजमेंट

और क्या हमारे यूनियन के नेता 


इस बार भी दीवाली घर वालो के साथ न होकर ग्राहको की भीड़ के साथ गुजरेगी 

इस बार भी खुद का पैसा arrear के रूप में भी नही मिलेगा

इस बार भी एक बैंकर की दीवाली ऐसी ही जाएगी ।।


पर हम नही चाहते कि आप अन्य वर्षों की तरह इस बार भी कुछ न बोले ।।

हम नही चाहते कि आप इस बार भी अपने सगे संबंधियों से दूर रहे ।।

ये एक त्योहार नही

एक परंपरा है 

जिसे बच्चो परिवार साथ मनाना न केवल हमारा अधिकार है बल्कि हक है हमारा ।।


मैं तो मात्र जरूरी काम करके जा रहा हूं अपने परिवार के पास , आप सबको 


Happy Deepwali in Advance


साभार - मेरी आवाज सुनो 


*We Bankers* ने आपके लिए कुछ खास 🎁भेजा है

🙏

👇👇👇👇 

https://wish.webankers.in/?bl=We-Bankers

close