पंजाब नैशनल बैंक की शिवली शाखा में व्यापार मंडल के प्रतिनिधियों ने बैंककर्मचारियो को किया सम्मानित - We Bankers

Breaking

We Bankers

Banking Revolution in india

Thursday, May 7, 2020

पंजाब नैशनल बैंक की शिवली शाखा में व्यापार मंडल के प्रतिनिधियों ने बैंककर्मचारियो को किया सम्मानित

   

पंजाब नैशनल बैंक की शिवली शाखा में शिवली व्यापार मंडल के द्वारा बैंक कर्मियों के द्वारा कोरोना जैसे संक्रमण काल में भी शिवली की आम जनता व व्यापारियों को जिस तरह की अच्छी सेवा प्रदान की है उससे प्रभावित होकर शिवली व्यापार मंडल के अध्यक्ष रमाकान्त अग्निहोत्री, उपाध्यक्ष - हिमांशू शर्मा, रजनीश वैश्य ,मोनू सिंह चंदेल ,टीटू पटवा, सोनू यादव ,पुती सेठ , मिंटू तिवारी , श्याम गुप्ता आदि व्यापार मंडल के सदस्यों ने उपस्थित होकर पीएनबी की शिवली शाखा के बैंक कर्मियों को कोरोना योद्धाओं की तरह सम्मानित किया गया जिसमे बैंक के शाखा प्रबंधक ज्ञानेंद्र श्रीवास्तव व वी बैंकर्स के कर्मचारी नेता आशुतोष श्रीवास्तव सहित समस्त स्टॉफ सदस्यों को शिवली व्यापार मंडल की तरफ से सम्मानित किया गया।
close