हर दूसरे महीने 1 1 दिन होने वाली स्ट्राइक हड़ताल का अंदरूनी सच - We Bankers

Breaking

We Bankers

Banking Revolution in india

Tuesday, December 11, 2018

हर दूसरे महीने 1 1 दिन होने वाली स्ट्राइक हड़ताल का अंदरूनी सच

चलो आज ये हर दूसरे महीने होने वाली एक एक दिन के हड़ताल को भी पर्दाफाश कर देते है ...

हम नए युवा लोगो ने कम से कम 2 या 3 bipartite तो देखे ही है, एवरेज ये है कि वेतन समझौता में 3 साल से ऊपर लग जा रहे है और अंत मे वही 10 से 12% तो सवाल ये है कि जब 10 से 12 ही मिलना है तो 3 साल का इंतजार क्यो और 30 से 40 मीटिंग IBA के साथ करने की नौटंकी और  ये एक एक दिन की 15 या 20 स्ट्राइक का ढोंग क्यो ... आखिर कर्मचारियों के वेतन कटवाने का फायदा क्या ???

कभी सोचा है ये लाल सलाम वाले कैसे 10 लाख बैंकर्स और इनकम टैक्स जी हां सही सुन रहे है इनकम टैक्स वालो को भी बेवकूफ बना रहे है ।।

ये लाल सलाम कम्युनिस्ट वाले बैंकर के साथ गवर्नमेंट के साथ इनकम टैक्स को चुना लगा रहे है ।।

आइये बताते है कैसे ...

एक बैंकर हर महीने सब्सक्रिप्शन के नाम पर 100 रुपया देता है, यूनियन के खाते में हर महीने करोड़ो रूपये जमा होते है अब उन रुपयों को ये ऐसे तो निकाल पाएंगे नही

इसलिए ये IBA के साथ मीटिंग का ढोंग दिखाते है और उसमें लगने वाले खर्चे demontration के नाम पर करोड़ो रूपये निकालते है

इसी तरह एक दिन की स्ट्राइक करते है और एक दिन में स्ट्राइक पर लगने वाले रियल खर्चे से कही ज्यादा ऑडिट में दिखाते है, अगर वही लगातार 3 या 4 दिन करे स्ट्राइक  तो बस थोड़ा सा ज्यादा खर्चा ही दिखा सकते है पर वो ऐसा नही करते और फिर 2 महीने में 10 मीटिंग दिखाते है और 1 दिन की स्ट्राइक करके बेतहाशा पैसा खर्चा किया ऐसा दिखा कर इनकम टैक्स वालो को बेवकूफ बनाते है

ये तब तक एक एक दिन की स्ट्राइक करते है जब तक यूनियन वाला करोड़ो अरबो को पार ना लगा दिया जाए .. इसलिए ये अधिक से अधिक मेंबर बुलाते है और एक मेंबर के ऊपर 1 लाख तक का खर्चा हुआ उसके रहने खाने etc के नाम पर ... जो इन स्ट्राइक में जितना ज्यादा बड़ा तोपेबाज उसका उतना ज्यादा पैसा

IBA को सब पता है क्योकि अगर पहली ही मीटिंग्स में सब सेट हो जाये तो फिर उनका खर्चा कैसे चलेगा ।।

इसलिए स्ट्राइक तब तक चलती रहेगी वो भी 1 1 दिन की जब तक हमारी मेहनत का यूनियन को दिया गया एक एक पैसा को उड़ा ना दिया जाए ... अरे उनको ये डर नही की सेटलमेंट के बाद क्या होगा तो भूल क्यो रहे हो
लेवी लेकर फिर उनकी झोली आप लोग जो भर दोगे ...

मेरी खुली चुनौती है यूनियन के दलालों से अगर इसके अलावा कोई और कारण हो हर 2 महीने में 10 मीटिंग और 1 दिन की स्ट्राइक करने का तो वो यहाँ पर स्पष्ट करे

बुड्ढ़े नेता गद्दी छोड़ो और अगर नही छोड़ सकते तो ये कमान युवा तुम्हारे हाथों से छीन ही लेंगे और अगर एक बार पहुँच गए दरबार मे तो कम से कम सीपीसी तो ले ही लेंगे हम ...

सहमत की असहमत !!

यूनियन के व्हाट्सएप्प, फेसबुक से जुड़े लोगों से मेरा निवेदन है जैसे आप उनके संदेश को वायरल करते हो इसको भी कॉपी पेस्ट उनके ग्रुप में करके इसका जवाब जरूर मांगिये ... यूनियन में पैसा देते हो क्या इतना छोटा सा सवाल पूछने का भी हक़ नही है ... प्लीज शेयर ...
close