सरकार ने बैंको को दिए 20% कटौती के निर्देश।। 2012 से बैंकर्स कटौती के साथ उसी वेतन पर काम कर रहे है ।। - We Bankers

Breaking

We Bankers

Banking Revolution in india

Friday, June 19, 2020

सरकार ने बैंको को दिए 20% कटौती के निर्देश।। 2012 से बैंकर्स कटौती के साथ उसी वेतन पर काम कर रहे है ।।


सरकार ने सरकारी बैंको को दिए 20% कटौती के निर्देश -

एक आम बैंकर के लिए कटौती ऐसे की जाएगी -

जहाँ आज बैंकिंग टेक्नोलॉजी के मामले में  सबसे आगे होना चाहिए वहाँ कंप्यूटर अभी भी 1 GB RAM वाले ही हैं ।

आज भी हर बैंक कर्मचारी अपने निर्धारित समय से 2 घंटा ज्यादा ही काम कर रहा है पर क्या उसे ओवरटाइम मिल रहा है, यहाँ तक कि नोटबन्दी का भी देर रात तक काम करने पर भी उसे कुछ नही मिला अभी तक

2012 से बैंक कर्मचारी उसी वेतन पर काम कर रहे है 2020 में भी इस ओर ध्यान नही जाएगा आपका

1 बैंककर्मचारी 1 वेतन में 4 आदमियो का काम कर रहा है इस कटौती को क्या कहेंगे आप

मकान का किराया, पेट्रोल , गैस सब्जी राशन बिजली का बिल सब बढ़ गया फिर भी वेतन 2012 वाला ही दे रहे हो आप

ग्राहक अपर्याप्त रूप से बढ़ रहे है रोजाना , 4 आदमी को हटा कर मशीन लगा दिए पर क्या ग्राहक मशीन से काम करते है ??

बैंक कर्मचारियों का TA/DA बिल बंद हो गया क्या वो अपने घर का काम करते है जो रोक लगा रखी है आपने

इन्सुरेंस कराये काउंटर पर बैठा हुआ बैंकर और उसी का कमीशन बन्द , क्योकि ये कटौती होगी तभी तो ऊपर वालो को मोटा कमीशन मिलेगा ।।

कोई आपदा आने पर बैंक कर्मचारियों का वेतन काटने में तुरंत तेजी दिखती है पर सालों से रुके वेतन पर जो  इंटरेस्ट मिल रहा है वो सरकार के खाते में जा रहा है तो क्या वो कटौती नही मानी जायेगी ??

1000 या 1200 रुपिया देकर कोरोना से बचने वाला मास्क सैनिटाइजर कितने दिन चलेगा , उसे दुबारा न देना कटौती नही है क्या ??

कटौती तो बहुत हो रही है साहब पर ऐसा क्यो है जो आपको दिखता नही है ।।
close